रतन डेंडूले और चंद्रकांत खेडकर ने लिया विधायक खोडके दंपत्ति का आशीष

अमरावती– मनपा आम चुनाव में अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग 13 की ड सीट से विजेता राष्ट्रवादी कांंग्रेस के रतन डेंडुले ने विजय प्राप्त करते ही गाडगेनगर स्थित खोडके निवास पर जाकर विधायक संजय खोडके और विधायक सुलभा खोडके के आशीर्वाद प्राप्त किए. उसी प्रकार शेगांव- रहाटगांव प्रभाग 1 से ब सीट के विजेता चंद्रकांत उर्फ चंदू खेडकर ने भी यश खोडके के साथ विधायक सुलभा संजय खोडके के आशीर्वाद लिए. उन्होने कहा कि संजय खोडके और सुलभा खोडके के नेतृत्व में विश्वास रखकर ही जनता ने उन्हें सर्वसामान्य के हितों हेतु मनपा सदन भेजा है..





