एमआईएम की कुबराबानो ने हासिल किए सबसे अधिक वोट, लीड भी रही सबसे अधिक

सर्वाधिक 13,089 वोट हासिल करने के साथ ही 9,122 वोटों की लीड के साथ जीत की दर्ज

अमरावती/दि.17 – गत रोज घोषित हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनावी नतीजों में प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी से एमआईएम की प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली ने एक जबरदस्त और अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. जिसके तहत एमआईएम प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली को मिले वोट मनपा चुनाव में अलग-अलग प्रभागों से खडे सभी प्रत्याशियों की तुलना में सबसे अधिक रहे. साथ ही साथ उनके नाम दूसरा रिकॉर्ड यह भी बना कि, उन्होंने सबसे अधिक वोटों की लीड के साथ जीत दर्ज की. एमआईएम प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली को कुल 13,089 वोट मिले है, जो अन्य किसी भी प्रत्याशी को मिले वोटों की तुलना में सबसे अधिक वोट है. साथ ही साथ कुबराबानो करामत अली ने अपनी नजदिकी प्रतिस्पर्धी व राकांपा प्रत्याशी फौजीया तहसीन नदीममुल्ला (3,967) को रिकॉर्ड 9,192 वोटों की लीड से हराया. यह भी अन्य किसी विजेता प्रत्याशी की तुलना में सर्वाधिक वोटों की लीड रही. जिसके चलते कहा जा रहा है कि, एमआईएम प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली ने सर्वाधिक वोट और सबसे अधिक लीड के साथ चुनाव जीतते हुए एक तरह से डबल रिकॉर्ड बनाया है.

* वोट और लीड के मामले में दूसरे स्थान पर रहे विलास इंगोले
लगातार सातवीं बार अमरावती महानगर पालिका में पार्षद निर्वाचित हुए पूर्व महापौर विलास इंगोले द्वारा हासिल की गई वोटों की संख्या और लीड की ओर भी पूरे शहर की निगाहें लगी हुई थी तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले ने भी शहरवासियों को इस मामले में निराश नहीं किया. उन्होंने प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा की अ-सीट 12,268 वोट हासिल किए. साथ ही अपने निकट प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी अविनाश देऊलकर (4,961) को 7,303 वोटों की लीड के साथ पराजित किया. जिसके चलते मनपा चुनाव लड रहे सभी पुरुष प्रत्याशियों की तुलना में पूर्व महापौर विलास इंगोले सबसे अधिक वोट और लीड हासिल करनेवाले पुरुष प्रत्याशी रहे. वहीं सभी महिला व पुरुष प्रत्याशियों के लिहाज से यदि देखा जाए, तो वे एमआईएम प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली के बाद वोटों और लीड के मामले में दूसरे स्थान पर रहे.

* सबसे कम 42 वोटों की लीड से जीते शिंदे सेना प्रत्याशी राजेंद्र तायडे
– राकांपा प्रत्याशी रतन डेंडूले 99 तथा वायएसपी प्रत्याशी नाना आमले 121 वोटों की लीड से जीते
जहां एक ओर प्रभाग क्र. 4 में एमआईएम प्रत्याशी कुबराबानो करामत अली व प्रभाग क्र. 14 में कांग्रेस प्रत्याशी विलास इंगोले ने सर्वाधिक वोट हासिल करने के साथ ही सर्वाधिक वोटों की लीड के साथ लगभग एकतरफा तरीके से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरी ओर कई प्रभाग ऐसे भी रहे, जहां पर हार-जीत का अंतर वोटों के बेहद मामूली फर्क के जरिए तय हुआ. जिनमें सबसे प्रमुख नाम प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर की ड-सीट से मैदान में रहनेवाले शिंदे सेना प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र बापुराव तायडे का कहा जा सकता है. जिन्होंने 6,325 वोट हासिल किए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी सुनील काले को 6,283 वोट मिले. जिसके चलते इस प्रभाग में हार-जीत का फैसला महज 42 वोटों से तय हुआ और वोटों के इस मामूली अंतर से शिंदे सेना प्रत्याशी राजेंद्र तायडे पार्षद निर्वाचित हुए. इसके साथ ही प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण की ड-सीट पर सबसे रोचक और काटे वाला मुकाबला दिखाई दिया. जहां पर राकांपा प्रत्याशी व पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने 3,993 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तथा भाजपा प्रत्याशी व पूर्व पार्षद प्रणित सोनी (3,894) को महज 99 वोटों के अंतर से पराजित किया. इसके अलावा प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा की ड-सीट से युवा स्वाभिमान प्रत्याशी ज्ञानेश्वर उर्फ नाना आमले ने 4,474 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व शिंदे सेना प्रत्याशी आशीष दारोकार (4,353) को महज 121 वोटों के फर्क से हराया और वे सबसे कम वोटों की लीड के मामले में तीसरे स्थान पर रहे.

 

 

 

Back to top button