कहां कमी रह गई, करेंगे मंथन

अमरावती का डेमोग्राफ बदला- डॉ. बोंडे

* महापालिका चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया
* मनपा में महायुति की सत्ता का संकेत
अमरावती/ दि. 17- अमरावती महापालिका के चुनाव में बीजेपी को गत चुनाव से 20 सीटें कम प्राप्त हुई. अपने बूते सत्ता स्थापित करने का स्पप्न पूर्ण नहीं हो सका. इस पर अमरावती की डेमोग्राफी बदल रही है, ऐसी प्रतिक्रिया सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त की. बोंडे ने कहा कि महापालिका में महायुति की सत्ता स्थापित होगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की ओर से चुनावों में कहां कमी रह गई, इसका चिंतन- मंथन होगा.
बीजेपी नेता डॉ. बोंडे ने कहा कि अमरावती शहर की डेमोग्राफी बदल रही है. हिन्दू और अल्पसंख्यक जनसंख्या के प्रमाण पर हमने चिंता व्यक्त की है. लोकसभा चुनाव में भी अमरावती विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नवनीत राणा 40 हजार वोटों से पीछे रह गई थी. उस पर हमने चिंतन किया. विधानसभा चुनाव में गलती ठीक करने का प्रयत्न किया. अमरावती और बडनेरा दोनों निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित की.
सांसद बोंडे ने कहा कि बडनेरा से युवा स्वाभिमान के रवि राणा और अमरावती से राष्ट्रवादी अजीत पवार की सुलभा खोडके को चुनकर लाया. उसमें बीजेपी का योगदान रहने की बात डा. बोंडे ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि मनपा चुनाव में कांग्रेस और एमआयएम जैसे दलों को कुछ जगह सफलता मिली है. उसके पीछे कौन से घटक या कारक है, इसका हम निश्चित ही चिंतन करेंगे. अमरावती शहर में बीजेपी का विधायक नहीं है. फिर भी बीजेपी दमखम से मनपा के चुनावी रण मेंं उतरी थी. अपेक्षा से कम स्थान मिले हैं. सांसद बोंडे ने कहा कि महापौर महायुति का होगा. महायुति के घटक दलों से चर्चा कर आगे की दिशा तय की जायेगी.
* मनपा में महायुति की सत्ता
उन्होंने कहा कि मनपा में भाजपा के 25, युवा स्वाभिमान के 15, राष्ट्रवादी अजीत पवार के 11, शिवसेना शिंदे के 3 नगरसेवक चुने गये हैं. इन सभी दलों के सहकार्य से महापालिका में महायुति की सत्ता स्थापित होने का विश्वास डॉ. बोंडे ने व्यक्त किया.
राज्य में बीजेपी को भारी सफलता
सांसद बोंडे ने भाजपा को संपूर्ण महाराष्ट्र में मिली महापालिका चुनाव की भारी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण के नेतृत्व में भाजपा अग्रसर है.

Back to top button