जल्लोष करना है तो घर में या वार्ड में करों
रैली निकालने पुलिस क्योंं दे अनुमति

* पुलिस आयुक्त राकेश ओला का कहना
अमरावती/दि.17- अमरावती मनपा के चुनाव नतीजे शुक्रवार 16 जनवरी को घोषित हो गए. इस चुनाव में मतगणना के समय और नतीजे घोषित होने के बाद कुछ स्थानों पर मौखिक विवाद होते दिखाई दिए. विजयी उम्मीदवारों ने ढोल- ताशों के निनादों में गुलाल उडाते हुए जमकर जल्लोष किया. लेकिन कुछ स्थानों पर निर्वाचित पार्षद विजयी रैली निकालने की भूमिका में थे. किंतु पुलिस प्रशासन ने इस तरह की रैली निकालने देने से स्पष्ट इंकार कर दिया. पुलिस आयुक्त राकेश ओला का कहना था कि जीत की खुशी घर में परिवार के साथ और अपने वार्डों में होनी चाहिए. इसके लिए रैली की आवश्यकता नहीं हैं.
मनपा चुनाव में इस बार अनेक राजनीतिक दल चुनावी मैदान में थे. 22 प्रभागों में 87 सदस्यों के चयन के लिए कुल 661 उम्मीदवार चुनावी अखाडे में उतरे थे. चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्वक हुए. लेकिन राजनीतिक खिंचतान काफी चली. एक-दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला भी चलता रहा. स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की जीत के लिए प्रचार में जुटते रहते हैं. ऐसे में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं में उत्साह अधिक रहता हैं और जोश में अनेक बार वह उत्पात भी कर सकते है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. कल नतीजे घोषित होने के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों ने अपने प्रभाग में गुलाल उडाकर और आतिशबाजी कर जल्लोष किया. लेकिन अब विजयी उम्मीदवारों के दलों द्बारा रैली निकालकर जल्लोष करना उचित नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक दो-तीन दलों का आज विजयी रैली निकालने का मानस था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें इस बात की अनुमति देने से इंकार कर दिया. इस कारण वह रैली निकाल नहीं पाए. ऐसी रैलियों में चुनाव मैदान में पराजीत हुए प्रतिद्वंदियों के खिलाफ नारेबाजी होने, उत्साह में मौखिक विवाद होने की भी संभावना रहती हैं. इस कारण शांति सुव्यवस्था बनाएं रखने के लिए इस तरह की रैली निकालने की आवश्यकता नहीं रहती. पुलिस प्रशासन ने अमरावती मंडल को बताया कि ऐसी विजयी रैली की आवश्यकता नहीं हैं. विजयी उम्मीदवार अपने परिसर में जल्लोष कर चुके हैं.
* किसी ने अनुमति नहीं मांगी
मनपा चुनाव के नतीजे कल घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने ढोल- ताशे बजाकर और आतिशबाजी कर जल्लोष मना लिया. आज हमारेपास कोई रैली निकालने की अनुमति लेने नहीं पहुंचा. लेकिन यह चुनाव निकाय के रहते हैं. इसमें जीत के बाद उम्मीदवारों ने जल्लोष अपने घर में परिवार और संबंधित परिसर में ही करना चाहिए. पुलिस प्रशासन शहर में विजयी रैली निकालने की अनुमति क्यों दें.
– राकेश ओला, पुलिस आयुक्त,अमरावती