अकोला में बीजेपी विजेता पर हमला
शरद तुरकर गंभीर जख्मी

* अकोट फेल एरिया में तनाव, पथराव
अकोला/ दि. 17- स्थानीय अकोट फैल क्षेत्र में बीजेपी के प्रभाग 2 के विजयी उम्मीदवार शरद तुरकर पर नितिन राउत समर्थकों द्बारा हमला किए जाने से सनसनी मची. तनावपूर्ण वातावरण हो जाने से कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. खबर है कि कुछ वाहनोें पर पथराव के साथ अनेक गाडियां उलट दी गई थी.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार अकोट फैल एरिया में बडा रडा हुआ नितिनराव समर्थकों ने शरद तुरकर पर जानलेवा हमला किया. तुरकर गंभीर जख्मी हुए है. उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है. अकोट फैल थाने के सामने ही वारदात होने के बावजूद दो गुटों में राडा हो गया. बडे प्रमाण में पत्थरबाजी और वाहनों की तोडफोड की गई. प्रभाग में 2 में तुरकर एकमात्र विजेता रहे. शेष तीन स्थानों पर एमआयएम के उम्मीदवार विजयी हुए. पहले बताया गया कि कांग्रेस उम्मीदवार को पराजित कर शरद तुरकर विजयी हुए थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं में उनकी विजय से उत्साह का वातावरण था. किंतु तभी तुरकर पर कुछ लोगों ने हमला किया. वे नितिन राउत समर्थक बताए जा रहे हैं. तुरकर के भाई भरत तुरकर ने बताया कि उन्हें भी किसी ने चाकू मारने की कोशिश की. उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया था. उन्होंने नितिन राउत का नाम लिया.
उधर एसपी अर्चित चांडक ने बताया कि एक ही पार्टी के प्रभाग में दो उम्मीदवार थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ गया. जिसमें हमला किया गया. यहां वाहनों की तोडफोड की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची. एसपी चांडक ने कहा कि जो भी घायल है, वह मामूली है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान देकर शांति बनाए रखने की अपील की.





