एलसीबी के दल ने रोकी रेत तस्करी

अमरावती/दि.18 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र से होनेवाली रेती की अवैध तस्करी पर रोक लगाते हुए तीन आरोपियों से ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ब्रास रेती चार मोबाईल समेत कुल 6 लाख 27 हजार रुपए का माल जब्त किया है. 17 जनवरी की शाम यह कार्रवाई की गई.
इस प्रकरण में तलेगांव दशासर पुलिस ने एलसीबी के पीएसआई मुलचंद भांबूरकर की शिकायत पर घनश्याम खंगार, प्रीति मानकर और साहिल पठान के खिलाफ रेती चोरी का मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button