2 फरवरी से म्हाडा कॉलोनी प्रगटदिन महोत्सव
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, 8 फरवरी को पालकी समारोह

अमरावती/दि.19 – साईनगर स्थित म्हाडा कॉलोनी के श्री संत गजानन महाराज मंदिर में सोमवार, 2 फरवरी 2026 से प्रगटदिन महोत्सव का शुभारंभ होगा. इस अवसर पर कारंजा लाड तहसील के चिंचखेड निवासी विश्वनाथ महाराज काकडे के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का पठन किया जाएगा. सप्ताह भर प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा. नियमित कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 5 से 7 बजे तक काकडा आरती, अभिषेक, ज्ञान चिंतन तथा श्री की महापूजा व आरती होगी. शाम 6.30 से 8 बजे तक हरिपाठ, आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 1 से 3 बजे तक महिला भजनी मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे.
कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 2 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक भजन होंगे. बुधवार, 4 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक चिंचगांव निवासी शिवदास महाराज श्रृंगारे का कीर्तन होगा. गुरुवार, 5 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक गजानन महाराज महल्ले का कीर्तन, शुक्रवार, 6 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक भारुड तथा शनिवार, 7 फरवरी को रात 8 बजे कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. रविवार, 8 फरवरी को सुबह 6 से 7 बजे तक श्री की रजत मूर्ति का अभ्यंग स्नान व आरती संपन्न होगी तथा उसी दिन शाम 5 बजे पालकी समारोह व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विविध दिंडी का समावेश रहेगा. सोमवार, 9 फरवरी को सुबह 11 बजे काकडे महाराज की अमृतवाणी से काले का कीर्तन होगा तथा उसी दिन शाम 5 से रात 10 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा.





