आचार संहिता उल्लंघन की 7 शिकायतें मिली
4 में अपराध दर्ज व 3 खारिज

अमरावती/ दि. 19 – अमरावती मनपा चुनाव के दौरान प्रचार अवधि से लेकर मतदान के दिन तक आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कुल 7 शिकायतें दर्ज की गई. मनपा चुनाव विभाग के अंतर्गत गठित आचार संहिता सेल द्बारा की गई जांच के बाद चार मामलों में संबंधित पुलिस थानों में अपराध दर्ज किए गये. वहीं तीन शिकायते निराधार पाए जाने पर खारिज कर दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज अपराधों में बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में दो तथा कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में दो मामले शामिल है. इनमें से तीन मामले मतदान व प्रचार बूथ के समीप लाउडस्पीकर के अवैध इस्तेमाल से जुडे हैं. जिनमें प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा मतदान के दिन सोशल मीडिया पर विधायक रवि राणा का वीडियो वायरल करने के एक प्रकरण में भी अपराध दर्ज किया गया है.
इसी दौरान प्रभाग क्रमांक 15 में मतदान के दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के प्रत्याशी शेख जफर द्बारा एमआइएम के अध्यक्ष हाजी इरफान पर हमला किए जाने की घटना सामने आयी है. यह घटना लालखडी चौक स्थित मस्जिद के समीप पुलिस की मौजूदगी में घटी. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने हमले का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं मतगणना के दिन अंबागेट प्रभाग से भाजपा की विजय प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों द्बारा बिना अनुमति डीजे वाहन के साथ विजय रैली निकाली गई. इस पर पेट्रोलिंंग टीम ने कार्रवाई करते हुए डीजे वाहन जब्त कर थाने में खडा कर दिया. कार्रवाई से नाराज विजयी प्रत्याशी थाने पहुंची और थानेदार के कक्ष में रोष व्यक्त किया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कडी कार्रवाई न करते हुए डीजे वाहन चालक को नोटिस देकर छोड दिया.





