रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया बहन- बेटी सम्मेलन
नेरपिंगलाई में माहेश्वरी समाज का आयोजन

मोर्शी/ दि. 19 – तहसील के नेरपिंगलाई में माहेश्वरी समाज द्बारा पहली बार बहन- बेटी सम्मेलन का बडे उत्साह के साथ आयोजन किया गया. हर बेटी अपने मायके जाने के लिए उत्साही रहती है. शादी के बाद बहनों का मिलना तो फिर भी संभव हो पाता है. लेकिन सहेलियों से मिलने का मौका नहीं मिलता. इसी विचार के साथ सभी बहने, बुआ और बेटियां एक साथ आए. इस संकल्पना के साथ वीणा राठी ने यह आयोजन किया था. जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया.
गांव के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क कर बेटियों को गांव बुलाया गया था. क्षेत्र के प्रतिष्ठित मनोज नावंदर ने सभी के लिए नाश्ता , भोजन और चाय की व्यवस्था की. सभी माहेश्वरी बेटी, बहनों का कुमकुम तिलक लगाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर वीणा राठी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और शोभा राठी (पुलगांव) ने सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन जयश्री चितलांगे (कारंजा लाड) ने किया. इसके बाद सभी बेटियों ने अपना रूख गांव के एक बाल मंदिर की ओर किया. डॉ. अनिता भूतडा ने बचपन के गीत गाकर सभी की पुरानी यादों को ताजा किया.
साथ ही बच्चों की तरह नृत्य भी प्रस्तुत किया. तत्पश्चात सभी पंक्ति बध्द होकर जनता विद्यालय पहुंचे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पूर्व छात्राओं का स्वागत किया. रविवार होने के बावजूद सभी ने उत्साह के साथ बहन व बेटियों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय धोटे ने सभी को विद्यालय की जानकारी दी. चांडक परिवार की बेटियों ने हल्दी कुमकुम का आयोजन किया था. नागपुर की सीमा गांधी ने सभी को हौजी गेम खिलाया और डॉ. अनिता भूतडा ने सभी का आभार माना. इस कार्यक्रम में कुल 53 बेटियों ने उपस्थिति दर्ज की और कार्यक्रम की प्रशंसा की.
इस अवसर पर विद्या मुंदडा, नीमा झंवर, प्रमिला चांडक, ज्योति मोहता, मंदा राठी, शीतल राठी, उषा झंवर, उषा मुंदडा, निर्मला मुंदडा, शोभा करवा, गीता मुंदडा, दीक्षा चांडक, उषा भट्टड, सोनाली राठी, जया भट्टड, पूजा चांडक, आशा चांडक, हेमा गट्टानी, लता गांधी, किरण मंत्री, डॉ. राधा जाजू, सीमा गांधी, नंदा लाहोटी, छाया गांधी, लक्ष्मी राठी, जयश्री चितलांगे, दीपा मोहता, सुनीता राठी, शांता पनपालिया, नीलू टावरी, राखी नाहर, रूपाली राठी, सीमा जाजू, मीनल लखोटिया, वैशाली जाजू, प्रेमा राठी, सोनल मूंदडा, मीना राठी, मधु बंग, शोभा राठी, पुष्पा काकाणी, ममता मालानी, प्रीति बाहेती, नैना, डॉ. अनिता भूतडा, आशा भूतडा, तारा चांडक, डॉ. आभा लाहोटी, प्रीति मालानी, वर्षा बोथरा, शशिकला रामावत सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.





