‘वह’ पूरा पत्र ही फर्जी, कुछ लोग षडयंत्र रचकर फैला रहे संभ्रम
भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे की संतुलित भूमिका

अमरावती/दि.19 – विगत शनिवार को मनपा चुनाव में विजीत व पराजित रहनेवाले भाजपा के 22 प्रत्याशियों का पूर्व सांसद नवनीत राणा के खिलाफ लिखा गया पत्र सामने आने और गत रोज उन्हीं प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशियों सहित कुछ अन्य भाजपा प्रत्याशियों के वीडियो संदेश वायरल होने के बाद भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने इस पूरे मामले को लेकर बेहद संतुलित व सतर्क प्रतिक्रिया दी है. जिसमें डॉ. धांडे का कहना रहा कि, यह पार्टी का अंतर्गत मामला है. जिसकी पार्टी की ओर से गठित समिति द्वारा जांच की जाएगी और समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही अगला कदम उठाने के बारे में विचार किया जाएगा.
इस पूरे मामले को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, विगत शनिवार को सामने आए पत्र में जिन-जिन लोगों के नामों का समावेश है. उसमें से अधिकांश के साथ उन्होंने खुद व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करते हुए हकिकत जाननी चाहि, तो उन सभी का कहना रहा कि, उन्होंने ऐसे किसी पत्र पर कोई हस्ताक्षर नहीं किए थे. वहीं कुछ का कहना रहा कि, भाजपा के एक पराजित प्रत्याशी के बुलावे पर वे उससे मिलने उसके घर जरुर गए थे. लेकिन वहां ऐसी किसी बैठक में शामिल नहीं हुए थे. साथ ही एक-दो का यह भी कहना रहा कि, उनसे एक कोरे कागज पर उनका नाम लिखकर हस्ताक्षर करवाए गए थे और कहा गया था कि, इन हस्ताक्षरों के जरिए पार्टी के लिए एक निवेदन तैयार किया जाएगा. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि, कुछ लोगों ने पार्टी की छवि को धुमील करने तथा पार्टीजनों के बीच संभ्रम फैलाने के उद्देश्य से जानबुझकर यह पूरा षडयंत्र रचा और फिर खुद ही सोशल मीडिया पर एक पत्र को वायरल किया गया. यह अपने-आप में बेहद गंभीर मामला है.
इसके साथ ही भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे ने उस पत्र को पूरी तरह से फर्जी व झूठा बताते हुए कहा कि, यह पार्टी का अंतर्गत मामला है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा तय की गई समिति इस पूरे मामले की जांच करेगी तथा समिति की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा आगे का कदम उठाया जाएगा.





