नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस कंट्रोलरूम में फोन आने के बाद राजापेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.18- हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने संबंधी बयान के बाद भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से माने की धमकी मिली हैं. खास बात यह रही कि इस बार धमकी सीधे नवनीत राणा को नहीं, बल्कि शहर पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर दी गई, जिससे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. मामले में राजापेठ पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार 18 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. कॉलर ने कहा कि नवनीत राणा ‘हमे हल्के में ले रही है’ और चेतावनी दी कि अगर ‘ज्यादा बच्चे पैदा करने हों तो हमसे आकर मिले नहीं तो उन्हें मुंबई में बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा’. इसके बाद कॉल अचानक कट हो गया. धमकी मिलते ही कंट्रोल रूम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और नवनीत राणा की सीआरपीएफ सुरक्षा से जुडे अधिकारियों को अलर्ट किया गया. उसके बाद नवनीत राणा के निजी सहायक सचिन सोनवणे ने दोपहर करीब 2 बजे राजापेठ पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. पुलिस कॉल करनेवाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई हैं. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नवनीत राणा को कुरीअर के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. इस बार सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी आना यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय माना जा रहा हैं.





