एमपी से जुडवां नगरी आ रहा 6.47 लाख रुपए का गुटखा जब्त
शिरजगांव कसबा पुलिस की कारंजा टी पॉइंट पर कार्रवाई

* आरोपी चालक गिरफ्तार
अमरावती/दि.19- जिले के चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने एक कार में मध्यप्रदेश से अचलपुर की तरफ भारी संख्या में आ रहे प्रतिबंधित गुटखे को जब्त कर लिया. 3. 88 लाख रुपए समेत कार को पुलिस ने जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया हैं. यह कार्रवाई कारंजा टी पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम असदपुर निवासी मो. इमरान मो. फारूख है.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सभी थानेदारों का महाराष्ट्र शासन द्बारा प्रतिबंधित किए गुटखे की तस्करी व बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. 16 जनवरी को मध्यप्रदेश से अचलपुर की तरफ एक सिल्वर रंग की टाटा विस्टा कार क्रमांक एमएच 27/ एसी 4304 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा आता रहने की शिरजगांव कसबा पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर अचलपुर यातायात शाखा के उपनिरीक्षक विजय गराड, शिरजगांव के थानेदार महेेंद्र गवई, पीएसआई प्रशांत जाधव, हेड कांस्टेबल निकेश नसीबकर, सूरज बेले, राजेश जांभेकर, जवान वैभव मांडवगने, वैभव टिंगणे ने कारंजा टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर वाहनाेंं की जांच शुरू की. तब उन्हें सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तब उसमें 10 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में पान मसाला केसर युक्त के 1760 पैकेट बरामद हुए. इसी तरह 8 छोटे बोरों में भी वी-1 सुगंधित तंबाकू के 1760 पैकेट मिले. जिसकी किमत 3 लाख 87 हजार 200 रुपए बताई गई हैं. पुलिस ने कार समेत कुल 6 लाख 47 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर कार चालक अचलपुर तहसील के असदपुर निवासी मो. इमरान मो. फारूख को गिरफ्तार कर लिया हैं.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह माल वह अपने आसपास के गांव के पानठेलों पर बिक्री करता था. पुलिस ने अन्नसुरक्षा अधिकारी घनश्याम पंजाबराव दंदे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.





