मोसीकॉल जमीन की नीलामी प्रक्रिया का मामला थोडा और आगे टला

टेक्नीकल बिड की प्रोसेस अपलोड नहीं होने के चलते ऑफर लेटर नहीं खोला गया

* 6 इच्छुकों को टेक्नीकल बिड में माना गया था पात्र, अब सभी की निगाहें फाइनल बिड पर
अमरावती/दि.19 – महाराष्ट्र स्टेट ऑयल सीड कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि मोसीकॉल की स्थानीय विलास नगर परिसर स्थित कारखाने की विगत करीब दो दशकों से खाली पडी लगभग 25 एकड जमीन की नीलामी प्रक्रिया आज एक बार फिर थोडा आगे टल गई. क्योंकि टेक्नीकल बिड की प्रोसेस ही अपलोड नहीं होने की वजह को आगे करते हुए ऑफर लेटर की प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया, ऐसी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, विगत नवंबर माह में अमरावती स्थित मोसीकॉल कारखाने की जमीन को नीलाम करने हेतु टेंडर नोटीस जारी की गई थी. जिसके पश्चात विगत माह 12 दिसंबर को मोसीकॉल के मुंबई स्थित कार्यालय में प्री-बिड बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इस जमीन की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के इच्छुक रहनेवाले 10 बोलीकर्ताओं एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया था. इस प्री-बिड बैठक के उपरांत मोसीकॉल प्रबंधन एवं नीलामी प्रक्रिया हेतु नियुक्त नोडल एजेंसी द्वारा इच्छुक कंपनियों की ओर से मिले निविदा प्रस्तावों में से तकनीकी पक्ष वाला लिफाफा यानि टेक्नीकल बिड को खोला गया. जिसके बाद तय मानकों व शर्तों के आधार पर 6 कंपनियों को फाइनेंसियल बिड व ऑफर लेटर वाली प्रक्रिया के लिए पात्र माना गया था तथा आज सोमवार 19 जनवरी को यह प्रक्रिया पूरी होकर ऑफर लेटर दिया जाना प्रस्तावित था. परंतु पता चला है कि, ऐन समय पर इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए आगे स्थगित कर दिया गया है. जिसके पीछे वजह बताई गई है कि, फिलहाल टेक्नीकल बिड की प्रोसेस ही अपलोड व अपडेट नहीं हो पाई है. जिसके चलते पूरी प्रक्रिया को कुछ समय के लिए आगे टाल दिया गया है.
इसी बीच दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा इस पूरे मामले को लेकर की गई गई पडताल में पता चला है कि, मोसीकॉल द्वारा विलास नगर परिसर स्थित जमीन को लेकर जारी टेंडर नोटिस में ‘एज इज, व्हेयर इज, व्हॉट इज’ जैसी तकनीकी शर्तों का उल्लेख किया गया है. ऐसे में चूंकि नीलामी वाली जगह पर मंदिर व दरगाह भी स्थित है. साथ ही वन विभाग की अनुमति और भूमि पर संभावित अतिक्रमण जैसे मामले भी प्रलंबित है. जिसके चलते यह पूरा मामला काफी संवेदनशील भी हो सकता है. ऐसे में मोसीकॉल प्रबंधन ने अपनी जमीन पर स्थित मंदिर व दरगाह के ढाचों को लेकर पुलिस से रिपोर्ट मांगने का भी निर्णय लिया है, ताकि आगे चलकर कोई विवादास्पद स्थिति न बने. संभवत: इस वजह से भी इस जमीन की नीलामी प्रक्रिया को कुछ समय के लिए मुल्तवी रखा गया है.
* इन 10 बोलीकर्ताओं ने दिखाई थी जमीन की नीलामी में रुचि
मोसीकॉल की अमरावती स्थित जमीन को खरीदने में जिन 10 बोलीकर्ताओं ने अपनी रुचि दिखाई थी और प्री-बिड बैठक में हिस्सा लिया था, उनमें ऋचा ग्रुप (शिवाजी नगर पुणे) के मनीष बांदेवार, इंडस्ट्रीयल एसेट ट्रान्स ऑक्शन सर्विसेस प्रा. लि. के सौरभ एडाऊ, श्री गणेश सॉफ्ट लिंक सर्विसेस के प्रकाश तनवानी, एमडी ट्रान्सकॉन प्रा. लि. (नवी मुंबई) के संदीप पाटिल, अक्षय इन्फ्रा (विलेपार्ले) के हार्दिक इन के साथ ही अमरावती से कैलाश अग्रवाल, मधूर लड्ढा (तापडिया सिटी सेंटर), अजय गौड, सौरभ पनपालिया व पुणे के केदार जोशी का समावेश था. जिसमें से टेक्नीकल बिड की प्रक्रिया के बाद 6 निविदाकर्ताओं को आगे की प्रक्रिया के लिए पात्र माना गया है. ऐसे में अब फाईनेंसियल बिड के प्रक्रिया के बाद इन्हीं 6 निविदाकर्ताओं में से सर्वाधिक बोली लगानेवाले निविदाकर्ता के नाम ऑफर लेटर जारी किया जाएगा.

Back to top button