सडक पार करते समय हुई दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर की घटना

बुलढाणा/दि.19- काम से घर लौटकर बाहर घुमने निकले एक 45 वर्षीय व्यक्ति को सडक पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उडा दिया. इस हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में महामार्ग पर घटित हुई. हादसे के बाद कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. हादसे में मृत व्यक्ति का नाम अनिल एकनाथ मालठाने हैं.
जानकारी के मुताबिक मलकापुर शहर के लक्ष्मीनगर निवासी अनिल मालठाणे यह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. रविवार की शाम वे काम से घर लौटे. पूरे दिन का काम का तनाव दूर करने के लिए वह घर के बाहर घुमने निकलने चले गए. वह राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर पैदल जा रहे थे. सडक पार करते समय उन्हें नागपुर-मुंबई की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अनिल यह 15 से 20 फुट हवा में उडकर फिर से सडक पर गिरे इसमें उन्हें सीर पर गंभीर चोटे आने से भारी रक्तस्त्राव हुआ और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद काफी समय तक महामार्ग का यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मी नगर परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. मृतक का शव उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी मिली हैं. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही हैं. नागरिकों ने दूसरे टोल नाका पर वाहन की गहन जांच करने की मांग की हैं. मृतक के पीछे पत्नी और दो बेटी का परिवार हैं. इस घटना से नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त हैं.

Back to top button