अमरावती में पुलिस मुख्यालय मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह

सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण

अमरावती/ दि. 20 -भारत का 77 वा गणतत्र दिवस इस वर्ष 26 जनवरी 2026 को अमरावती शहर के पुलिस मुख्यालय परेड मैदान पर मनाया जाएगा. समारोह सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा. आम तौर पर गणतंत्र दिवस का मुख्य शासकीय कार्यक्रम अमरावती शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाता है. लेकिन इस वर्ष स्टेडियम में 400 मीटर ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे वहा कार्यक्रम संभव नही हो पाया.
उपजिलाधिकारी संतोष काकडे के अनुसार इस वर्ष का गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस मुख्यालय परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम,परेड और सुरक्षा बलों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. नागरिकों और अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है. कि वे इस भव्य समारोह में भाग लेकर गणतंत्र की भावना का अनुभव करे.

Back to top button