गुड्डू धर्माले प्रभाग क्र.1 मे 5600 की लीड से चुनाव जीते
सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जप्त करवाई

अमरावती/ दि. 20 –स्थानीय मनपा के प्रभाग क्र.1 रहाटगांव-शेगांव से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के उम्मीदवार गुड्डू धर्माले ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 5600 की लीड हासिल कर चुनाव में विजयी रहे. गुड्डू धर्माले ने सर्वसाधारण संवर्ग के सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जप्त करवाई. इस प्रभाग मे सर्वसाधारण संवर्ग से चुनाव मैदान में करीब 15 प्रत्याशी थे. इन सभी की गुड्डू धर्माले ने जमानत जप्त करवाई. उन्हें कुल 7 हजार 513 वोट प्राप्त हुए. नंबर 2 पर वंचित के बाबा राउत रहे. उन्हें 2 हजार वोट मिले इनकी भी जमानत जप्त हुई.
गुड्डू धर्माले को मिले वोट के आधार पर डिपॉझिट बचाने के लिए कम से कम 2900 वोट की जरूरत थी. लेकिन सर्वसाधारण संवर्ग से एक भी प्रत्याशी 2900 के आकडे को छु नही पाया. गुड्डू धर्माले विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के करीबी माने जाते है. इन दोनो विधायकों के मार्गदर्शन में और सहयोग से गुड्डू धर्माले ने अनेक विकास कार्य किए है. प्रभाग की समस्याओं का निवारण करने आवाज उठाई है. जिसके चलते प्रभाग की जनता ने उन्हे रेकार्ड ब्रेंक वोटो से विजयी बनाया है. इस शानदार जीत से पार्टी में उनका कद बढा है.





