मुर्‍हादेवी मंदिर संस्थान में चोरी, दो चोर सीसीटीवी में कैद

सोने के आभूषण व नकद राशि समेत 6 लाख रुपए का माल चोरी

* रहिमापुर पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
अंजनगांव सुर्जी/दि.20 अंजनगांव सुर्जी तहसील के मुर्‍हास्थित जगदंबा माता मंदिर व झिंगराजी महाराज संस्थान से अज्ञात चोरों ने मंदिर के देवी का चांदी का मुकूट तथा बाहर रखी दानपेटी फोडकर 6 लाख रुपए का माल चुरा लिया. रविवार मध्यरात्रि को रात 2.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई, जो सोमवार को उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक संस्थान के कर्मचारी दादाराव गिते व शिवदास अंबडकर यह रात के ड्यूटी पर मंदिर में उपस्थित थे. रात 2 बजे भक्तगणों को जाने के लिए रहे मुख्य प्रवेश द्बार का ताला शातिर चोर ने तोडा तब मंदिर के कर्मचारी भीतर की तरफ के स्वच्छता गृह में जाने से उठने से यह चोर प्रवेश द्बार की सीढियां उतरकर बाजू में स्थित खाली जगह में जाकर छूप गए. कर्मचारी मंदिर से बाजू के कक्ष में सोने के लिए जाते ही रात 2.16 बजे गर्भगृह में प्रवेश कर देवी पर पहनाए गए सोने के आभूषण और चांदी का मुकूट, चांदी की पादूका, चांदी के झुंबर समेत गर्भगृह के पास विठ्ठल- रूक्मिणी मंदिर के मूर्ति की आभूषण व मुकूट आदि समेत दान पेटी से नकद रकम ऐसे कुल 6 लाख रुपए का माल चुरा लिया. यह संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है. घटना के कारण ग्रामवासियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे, रहिमापुर के थानेदार अनंत वडतकर, अंजनगांव के सहायक निरीक्षक भास्कर , गजानन सोनवणे, गजानन वर्मा तथा अंजनगांव डीबी स्क्वॉड के जवानों ने भेंट देकर वहां का जायजा किया. मामले की जांच रहिमापुर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button