नैसर्गिक अनुदान घोटाले तीन पटवारी समेत पांच गिरफ्तार

जालना/दि.20 – अंबड , घनसावंगी तहसील में 24 करोड 90 लाख रुपए अनुदान घोटाले के तीन संदिग्ध पटवारी समेत पांच लोगों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय ने उन्हें पांच दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए है. इस प्रकरण में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं.
अंबड और घनसावंगी तहसील में नैसर्गिक आपदा के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ था. शासन द्बारा चार अध्यादेश निकालकर बाधित किसानों को अनुदान घोषित किया गया था. इसमें अंबड और घनसावंगी तहसील में सूची अपलोडिंग का कामकाज करनेवाले संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों ने फर्जी नाम सूची में अपलोड कर अनूदान की रकम हडपने की शिकायत की थी. इसके मुताबिक जिलाधिकारी की सूचना के मुताबिक हुई जांच में 24 करोड 90 लाख 77 हजार 811 रुपए का घोटाला सामने आया था. मंडल अधिकारी सुनील रामकृष्ण सोरमारे (37), पटवारी बप्पासाहेब रखमाजी भुसारे (53) , रामेश्वर नाना जाधव (48), नेटवर्क इंजीनियर वैभव विश्वंभर आडगांवकर (36), ऑपरेटर विजय निवृत्ति भांडवले (34) को गिरफ्तार किया गया है.





