अब लाडली बहन योजना के लिए ‘आधार अपडेट’ अनिवार्य

ई- केवायसी के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण को मान्यता

अमरावती/ दि. 20 – राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाए जाने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं की जांच पडताल और प्रमाणीकरण करने के लिए ई- केवायसी के माध्यम से आधार प्रमाणिकरण को मान्यता दी गई है.
योजना के लाभार्थियों को 18 नवंबर 2025 तक आधार प्रमाणीकरण के लिए समय दिया गया था. ई-केवायसी करते समय पति के अथवा पिता के आधार कार्ड का पंजीयन करने के बाद ओटीपी मिलने के पश्चात ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण होती थी. परंतु विधवा, तलाकशुदा, पारिवारिक हिंसाग्रस्त महिला अकेली रहनेवाली महिला ऐसी महिलाओं के ई- केवायसी करने में अडचने आ रही थी. इसकी वजह से 31 दिसंबर 2025 तक समय बढा दिया गया था. ई- केवायसी प्रक्रिया को लेकर लाभार्थियों में संभ्रम था. जिसकी वजह से ई- केवायसी करते समय गलती होने पर या पति अथवा पिता न रहनेवाली तथा तलाकशुदा लाभार्थियों की ई- केवायसी प्रक्रियापूर्ण करने के लिए या अब तक ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने पर एडिट अ‍ॅप्शन दिया गया है.
लाभार्थियों को 18 नवंबर 2025 तक आनलाइन ई- केवायसी करने का पर्याय दिया गया था. इसमें परिवार के सदस्य, नियमित कायम कर्मचारी सरकारी विभाग, उपक्रम, मंडल, भारत सरकार या राज्य सरकार की स्थानीय संस्था कार्यरत नहीं है. ऐसे परिवार की विवाहित व अविवाहित महिला को योजना का लाभ दिया जाता है. इनमें से जो पात्र नहीं है उसे रिलेक्ट कर दिया जाता है. जिससे उसका लाभ दिया जाता है. तत्काल लाभार्थी महिला ऑनलाइन ई- केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करें, ऐसा जिला महिला व बाल विकास अधिकारी अतुल भडांगे ने कहा.

 

Back to top button