पोहरा निवासी महिला की आकस्मिक मौत

अमरावती/दि.20 – समीप के पोहरा निवासी सोनू राहुल पानतावने (26) नामक महिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु किडनी की बिमारी से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
22 नवंबर 2025 को इस महिला की कोई हलचल दिखाई नहीं दी. इस कारण उसे अमरावती सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित किया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने 18 जनवरी को आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





