अमरावती समेत 8 मंडलों में 12वीं के 76 और 10वीं के 31 परीक्षा केंद्र रद्द

परीक्षाओं को पूरी तरह नकल मुक्त बनाने की योजना

* गैर कानून गतिविधियों के कारण बंद, वैकल्पिक केंद्रों की तलाशी
अमरावती/दि.20 – अमरावती समेत 8 मंडलों में 12 वीं के 76 और 10 वीं के 31 परीक्षा केंद्र रद्द करने का निर्णय राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लिया है. शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को नकल मुक्त करने के लिए इस वर्ष विशेष अभियान शुरू किया गया है. पिछले वर्ष कडे इंतजामों के बावजूद कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए थे. इसी कारण बदनाम हो चुके परीक्षा केंद्रों को इस वर्ष बंद करने का निर्णय लिया गया हैं. इन केंद्रों पर होनेवाली परीक्षाएं अब वैकल्पिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

* 271 उडन दस्ते गठित
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पूरे राज्य में 271 उडन दस्ते (फ्लाइंग स्क्वॉड) गठित किए गए हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति कार्यरत रहेगी. विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी से परीक्षा केंद्रों का दौरा करने का अनुरोध शिक्षा द्बारा किया जाएगा. बडे परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र ले जाने और उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के लिए आवश्यकतानुसार सरकारी वाहनों की व्यवस्था जिला सतर्कता समिति की जिम्मेदारी होगी. जिनके साथ पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.

* संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन से नजर
19 से 26 जनवरी के दौरान जनजागरण सप्ताह आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित नगरसेवकों की भागीदारी से नकल-मुक्त अभियान को बढावा दिया जाएगा. जिला सतर्कता समिति परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों की सुविधाओं की जांच करगी. संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी तथा केंद्रों के बाहर वीडियों रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की जाएगी.

Back to top button