वोटर्स ने दरकिनार किए 200 से अधिक दावेदार

दो दशकों में पहलीबार मनपा सदन में अपक्ष नहीं

* महापालिका चुनाव 2026
अमरावती/ दि. 20 महापालिका चुनाव की मतगणना पश्चात जारी हुए रिजल्ट से जहां अमरावती के लोगों न े किसी भी दल को बहुमत नहीं दिया वहीं एक भी निर्दलीय इस बार मनपा सदन में नहीं पहुंच पाया है. महापालिका के इलेक्शन में कदाचित पहलीबार है कि निर्दलीय चुनाव जीतने में असफल रहे हैं. हालांकि 200 से अधिक निर्दलियों ने मैदान में उतर दावेदारी की थी.
लगातार घटी संख्या, अब एक भी नहीं
मनपा में बहुसदस्यीय प्रभाग पध्दति अपनाए जाने के बाद अपक्ष चुनाव लडना चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में इस बार महापालिका के रण में 202 निर्दलीय उतरे थे. जबकि 2012 में तीन नगरसेवक निर्दलीय रहने पर भी चुने गये थे. पिछले 2017 के इलेक्शन में यह संख्या घटकर एक रह गई थी. इस बार दलीय व्यवस्था हावी होने और मैदान में प्रमुख दलों की भरमार रहने से भी निर्दलीय चुनाव लडनेवालों को सफलता नहीं मिली और अब की बार मनपा सदन में एक भी निर्दलीय चुनाव नहीं जीता है.
अनेकानेक कारण
महापालिका के सदन में अपक्ष उम्मीदवार न पहुंच पाने के पीछे नानाविध कारण बताए जा रहे हैं. उसमें प्रमुख बात यह है कि प्रभाग प्रणाली में क्षेत्र बडा विस्तृत हो जाता है. एक – एक प्रभाग में 30- 30 हजार या उससे भी अधिक वोटर्स तक पहुंच जरूरी होती है. लोग आपको पहचानेंगे, जानेंगे तभी वोट देंगे. कई निर्दलीयों ने बोलकर बताया कि संगठन के अभाव में मनपा चुनाव बहुसदस्यीय प्रणाली का होने से अब इलेक्शन लडना बडा मुश्किल र्है.
पिछली बार थे केवल बूब
अमरावती मनपा की बात करें तो 2017 में एकमात्र अपक्ष प्रत्याशी जीते थे. दिनेश बूब ने जवाहर स्टेडियम प्रभाग से पिछला चुनाव जीता था. वे लगातार चार बार महापालिका सदन हेतु चुने गये. उनकी जनप्रियता रही. उसी प्रकार जनता से जुडे विषयों पर मुखर होने से भी दिनेश बूब चर्चित रहते थे. उनके अतिरिक्त पिछली बार कोई निर्दलीय मनपा चुनाव की वैतरणी पार नहीं कर सका था.

Back to top button