प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण

मुर्तिजापुर/दि.20 – एक युवक ने 26 वर्षीय युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जब युवती पांच माह की गर्भवती थी तब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी युवक का नाम मयूर गोकुल जाधव हैं. मयूर ने पीडिता को शादी करने का आश्वासन दिया इस कारण दोनों के बीच नजदिकियां बढी. 15 फरवरी 2025 से 13 जनवरी 2026 तक आरोपी ने युवती के साथ संबंध रखे. पश्चात शादी करने से इंकार कर दिया.