पुणे ग्रैड साईकिल टूर में हादसा
50 से अधिक खिलाडी एक- दूसरे पर गिरे, अनेक घायल

पुणे/दि.20- पुणे जिला प्रशासन के नियोजन पर प्रश्नचिन्ह निर्माण करने वाली एक बडी घटना आज मुलशी तहसील में घटी. पुणे ग्रैड चैलेंज साईकिल टूर के दौरान मुलशी-कोलवण मार्ग पर संकरे मार्ग का अनुमान न लगने से खिलाडियों की दुर्घटना हुई. इसमें 70 से अधिक खिलाडी साईकिल लेकर एक-दूसरे पर गिर पडे. इसमें अनेक खिलाडी घायल हो गए.
मुलशी के कोलवण मार्ग से स्पर्धक गुजर रहे थे तब उन्हें मार्ग संकरा रहने का अनुमान नहीं लगा. प्रतिघंटा 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड रहे इन खिलाडियों को संकरे और मोड मार्ग का अनुमान नहीं लग पाया. सामने साईकिल से दौड रहे खिलाडी का संतुलन बिगड गया. इस कारण पीछे से आ रहे खिलाडी एक दूसरे पर गिर पडे. इस दुर्घटना के कारण अनेक खिलाडी ट्रैक छोडकर बाजू में फेंके गए. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अनेक खिलाडी मामूली रूप से घायल हो गए है. 4 से 5 खिलाडियों को चोटे आने से उन पर उपचार किया गया. पश्चात 15 मीनट के ब्रेक के बाद यह रेस फीर शुरू की गई.





