इस बार भी मनपा में 26 जनवरी को प्रशासक के हाथों होगा ध्वजारोहण

मनपा के चुनाव भले हो चुके, परंतु लोकल बॉडी अभी अस्तित्व में नहीं आई, तो आयुक्त सौम्या शर्मा ही फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज

* प्रशासक राज में आयुक्त के हाथों अंतिम बार दी जाएगी तिरंगे झंडे को सलामी, नए महापौर को महाराष्ट्र दिवस पर पहली बार मिलेगा मौका
अमरावती/दि.20 – 9 वर्ष के अंतराल तथा करीब 4 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावती महानगर पालिका का आम चुनाव होने के साथ ही चुनावी नतीजे भी घोषित हो चुके है तथा शहर के 22 प्रभागों की 87 सीटों से नए पार्षदों का निर्वाचन भी हो चुका है. परंतु अब तक अमरावती महानगर पालिका के नए सदन का अधिकारिक रुप से गठन नहीं हुआ है और शहर के नए महापौर का चयन होना भी बाकी है. जिसके चलते अमरावती महानगर पालिका में अब भी प्रशासक राज ही चल रहा है. ऐसे में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासक के रुप में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा ही ध्वजवंदन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी जाएगी. खास बात यह है कि, विगत चार वर्षों से अमरावती मनपा में चल रहे प्रशासक राज में प्रशासक के हाथों तिरंगा झंडा फहराने और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने का यह अंतिम अवसर रहेगा. क्योंकि इसके बाद मनपा के नए सदन के अस्तित्व में आने के उपरांत एक बार फिर राष्ट्रीय पर्वों पर शहर के प्रथम नागरिक के रुप में यह अधिकार महापौर के पास रहेगा तथा शहर के नए महापौर द्वारा पहली बार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर ध्वजवंदन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी.
बता दें कि, अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव हेतु विगत 15 जनवरी को मतदान कराते हुए 16 जनवरी को मतगणना की गई और उसी दिन चुनावी नतीजे भी घोषित किए गए. परंतु महापौर पद के आरक्षण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और महापौर पद के आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया आगामी 22 जनवरी को मुंबई में पूरी होनेवाली है. जिसके साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि, अमरावती महानगर पालिका में अगले महापौर के पद पर किस संवर्ग के पार्षद को मौका मिलनेवाला है. परंतु 26 जनवरी से पहले नए महापौर का चुनाव व चयन करना संभव नहीं रहेगा. जिसके चलते विगत 4 वर्षों से चली आ रही प्रशासक राज की व्यवस्था के तहत नियमानुसार प्रशासक के तौर पर मनपा आयुक्त द्वारा ही गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी जाएगी.

Back to top button