48 घंटों में दो भाईयों की आकस्मिक मौत से आहूजा परिवार पर गहरा सदमा

हृदयाघात से परसराम आहुजा का निधन

अमरावती/दि.21 – बीते रविवार को कल्याण शहर के प्रतिष्ठित नागरिक अशोक आहूजा का 72 वर्षीय उम्र में निधन हो गया था. जिसकी मंगलवार 20 जनवरी को पगडी रस्म रखी गई थी. इस पगडी रस्म में पहुंचने के लिए जीवाशु राम आहुजा के सुपूत्र एवं देवेन (देवी) आहुजा के पिताजी परसरामजी आहूजा कल्याण पहुंचे थे. परंतु अचानक हृदयाघात से उनकी भी बीते सोमवार की रात को ही मृत्यु हो गई, ऐसे में बीते 48 घंटों में 2 भाईयों की आकस्मिक मृत्यु से संपूर्ण आहूजा परिवार में गहरा सदमा लगा है. परसराम आहूजा यह कुछ साल पहले अमरावती के कंवर नगर निवासी थे. परंतु कुछ वर्षों से वे भोपाल में रह रहे थे.

Back to top button