रिध्दपुर मराठी भाषा विद्यापीठ में परीक्षा शुरू

49 विद्यार्थियों ने लिया एडमिशन

रिध्दपुर/दि.21 – देश की पहली मराठी भाषा विद्यापीठ, जो 5 सितंबर 2024 को रिध्दपुर (अमरावती) में शुरू हुई थी, उसके पहले सेमिस्टर की परीक्षाएं 19 जनवरी 2026 से शुरू हो गई हैं. पहला वर्ष होने की वजह से विद्यापीठ ने सिर्फ चार कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें बैचलर ऑफ आर्टस (बीए) लैंग्वेज एंड स्क्रिप्ट, बैचलर ऑफ फाइन आर्टस (बीपीए ड्रामा), पोस्टग्रेजुएट मराठी (क्लासिकल लैंग्वेज) और पोस्टग्रेजुएट साइकोलॉजी शामिल हैं.
पहला वर्ष होने की वजह से और एडमिशन प्रोसेस में देरी के बावजूद इन कोर्स में कुल 49 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. पहले सेमिस्टर की क्लास विजिटिंग प्रोफेसर की मदद से शुरू की गई. इन चारों कोर्स की पहले सेमिस्टर की परीक्षाएं सोमवार 19 जनवरी से आसानी से शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर खुशी जताई. विद्यापीठ शुरू होने की वजह से कई विद्यार्थी थोडे डरे हुए थे. लेकिन विद्यापीठ मैनेजमेंट को बुलाकर उसने कोर्स पूरा करवाया. इसलिए, विद्यापीठ के विद्यार्थी खुश है और उन्होंने विद्यापीठ पर अपना भरोसा जताया. कई मुश्किलों के बावजूद विद्यापीठ ने एक साल के अंदर इन चार कोर्स के लिए प्रवेश प्रोसेस लागू किया और विद्यार्थियों ने इसका अच्छा प्रतिसाद दिया.
अधिकारियों का अपने काम के लिए उत्साह बढ गया क्योंकि विद्यार्थियों ने यह महसूस किया कि विद्यापीठ के कोर्स अच्छे जाने-माने स्कॉलर्स ने अरेंज किए हैं.इसलिए विद्यार्थी अपने भविष्य में इन कोर्स को जरूर इस्तेमाल करेंगे. विद्यापीठ के स्कूल ऑफ आर्टस एंड लिटरेचर की डीन और इंचार्ज कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. कोमल ठाकरे ने कहा कि विद्यापीठ में आनेवाले वर्ष में और भी नए कोर्स शुरू किए जाएंगे.

Back to top button