जिले में सालभर दौरान डेंग्यू के 364 व चिकनगुनिया के 304 मरीज
बारिश के मौसम में मरीजों का प्रमाण था सर्वाधिक

अमरावती /दि.21 – जिले में जनवरी से दिसंबर 2025 के दौरान एक साल की कालावधि में डेंग्यू के 364 व चिकनगुनिया के 304 मरीज पाए जाने की जानकारी जिला मलेरिया विभाग द्वारा दर्ज की गई. इसके साथ ही वर्ष 2025 में मलेरिया के 146 मरीज पाए गए. यह संख्या वर्ष 2024 की तुलना में काफी हद तक कम रही, ऐसी जानकारी भी जिला मलेरिया विभाग द्वारा दी गई है.
बारिश वाले दिनों के दौरान वातावरण में होनेवाले बदलाव की वजह से कीटकजन्य बीमारियों का संक्रमण बडे पैमाने पर बढ जाता है. जिसके चलते इन बीमारियों के संक्रमण को रोकने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग, लार्वानाशक फवारणी व एक जगह पर जमा रहनेवाले पानी में गप्पी मछलियां छोडने जैसे काम किए जाते है. साथ ही नागरिकों द्वारा अपने घर में एक ही स्थान पर जमा रहनेवाले पानी को त्वरीत हटाने, कूलर, गमले, टंकी व बाल्टियों में मच्छरों की पैदावार न हो, इस हेतु सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस के नियम का पालन करने को लेकर समय-समय पर जनजागृति भी की जाती है. हालांकि इसके बावजूद जिले में प्रति वर्ष बारिश का मौसम शुरु होते ही जलजन्य व कीटकटजन्य बीमारियों का प्रादुर्भाव होता ही है.
गत वर्ष सालभर के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 267 व मनपा क्षेत्र में 97 ऐसे कुल 364 डेंग्यू संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं चिकनगुनिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 237 व मनपा क्षेत्र में 67 ऐसे कुल 304 मरीज पाए जाने की जानकारी सामने आई.
* स्क्रब टायपस के भी 28 मरीज
जिले में वर्ष 2025 के दौरान स्क्रब टायपस के भी 28 मरीज पाए गए. यह सभी मरीज अक्तूबर से दिसंबर तक तीन माह के दौरान ही पाए जाने की जानकारी है. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 27 व शहरी क्षेत्र के एक मरीज का समावेश था. इन 28 मरीजों में से एक मरीज की मृत्यु हो जाने की भी जानकारी है.
* महिनानिहाय मरीजों की संख्या
महिना मलेरिया डेंग्यू चिकनगुनिया
जनवरी 04 05 02
फरवरी 00 03 01
मार्च 03 05 03
अप्रैल 02 05 02
मई 07 08 06
जून 74 18 22
जुलाई 29 68 53
अगस्त 11 99 97
सितंबर 06 99 96
अक्तूबर 11 23 12
नवंबर 03 20 07
दिसंबर 03 11 03