400 महिलाओं का उत्साहपूर्ण वातावरण में हल्दी-कुमकुम समारोह
कन्या बचाओ’ अभियान अंतर्गत दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का उपक्रम

अमरावती/दि.21 – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से संतुलन – लिंग समानता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘कन्या बचाओ’ सामाजिक जनजागरूकता अभियान का आयोजन 18 जनवरी को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, आकोली रोड, साईनगर स्थित आश्रम में किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 400 महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हुए पारंपरिक हल्दी-कुमकुम समारोह मनाया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्व-सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना, उनके भीतर निहित शक्ति, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व गुणों की पहचान कराना तथा समाज में लिंग समानता और नारी-सम्मान का संदेश फैलाना था. कन्या बचाओ – बेटी बचाओ के संदेश के माध्यम से बालिकाओं के संरक्षण, शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य पर विशेष जोर दिया गया.
‘’





