‘रामा सामा आविजो होय घोडे अस्वार…’
राजापेठ रामदेव बाबा मंदिर में माघ मेला उत्सव प्रारंभ

* पुणे के कन्हैया आगीवाल द्बारा जम्मा जागरण प्रस्तुति
* जन्मोत्सव और ब्यावला में जमकर थिरके स्त्री-पुरूष भक्त
* सांची ज्योत को जगाए रखा मनोहर भूतडा और श्याम सुंदर अटल ने
अमरावती/ दि. 21 – भगवान श्री रामदेव बाबा के माघ मेला उत्सव का इस बार नगर के दोनों प्रमुख मंदिरों में मंगलमय एवं बडा ही उत्साहित प्रारंभ हुआ. प्राचीन मंदिर में भव्य ज्योत आरती से माघ मेला शुरू हुआ तो संध्या समय राजापेठ स्थित नये मंदिर में पुणे से पधारे जस गायक कन्हैया आगीवाल और उनके मंच ने ऐसी प्रस्तुति जम्मा जागरण की दी. सभी उपस्थित सैकडों, हजारों स्त्री-पुरूष भाविक थिरक उठे थे. बाबा के भजन कीर्तन और चमत्कारी पर्चो ने उपस्थितों ने आनंदित और उल्लासमय कर दिया था. आयोजन में महिला भक्तगण मंडल का विशेष सहभाग और उमंग स्पष्ट परिलक्षित हुई.
कन्हैया आगीवाल ने अपनी ख्याति के अनुरूप अत्यंत सुंदर जम्मा जागरण अर्थात बाबा के परचों का बखान कर उपस्थित भक्तों को बाबा की भक्ति में आकंठ डुबो दिया. एक से बढकर एक नये और पारंपरिक भजनो की प्रस्तुति से राजापेठ मंदिर के सुंदर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण निर्मित हुआ. बाबा के जन्मोत्सव की सुंदर झांकी ने आयोजन को परवान चढाया. वहीं बाबा के ब्यावले में भी भक्त झूम उठे थे. वाद्ययंत्रों ने जसगायक और कोरस कलाकारों के साथ तादात्म बिठाकर ऐसा समां बांधा कि सभी देर तक झूमते रहे. कन्हैया आगीवाल के मराठी भजनों ने भी उपस्थितों को रिझाया. सदा की तरह ज्योत जगाए रखने की महती जिम्मेदारी मनोहर भूतडा और श्यामसुंदर अटल ने बखूबी निभाई. दोनों ही परम भक्त अंत तक डटे रहे. इनका कदाचित जम्मा जागरण सुनने का एक अनूठा कीर्तिमान बन गया होगा.
श्रीरामदेवी महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टानी, सचिव गोविंद राठी, ट्रस्टी राजेश हेडा, विठ्ठलदास मोहता, किशोर केडिया, सुरेश करवा, मनमोहन जाजू, प्रवीण करवा, डॉ. राजेंद्र करवा, प्रथमेश करवा, योगेश करवा, जय करवा, प्रदीप मूंधडा, जयंत जाजू, वीरेंद्र शर्मा, मदन भूतडा, महेंद्र भूतडा, मनोहर भूतडा, श्यामसुंदर अटल, आनंद सारडा, डॉ. नंदकिशोर करवा, माणकलाल सोमानी, पुखराज जी बोहरा, दिलीप सारडा, श्रीकांत अटल, श्रीकांत हेडा, ओम चायल, सीए धीरज सारडा, कल्पेश भट्टड, पल्लव टवानी, राजकुमार टवानी, दर्शन कलंत्री, डॉ. दीपक चौधरी, दीपक गाडवे, विवेक मूंधडा, दर्शन कलंत्री, अर्चित करवा, विशाल कलंत्री, मोहित सारडा, पवन कलंत्री, निखिल करवा, अजय राठी, पंकज गांधी, मनोज सारडा, महेश सारडा, अक्षित पांडे, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, रमेश मालानी, हरिराम चौधरी, जय जोशी, विजय जोशी, अमित साबू, निर्मल बजाज, पंकज अग्रवाल, आशीष बजाज, डॉ. सारंग तापडिया, दीपेश लढ्ढा, सीए उज्वल बजाज, आदित्य सारडा, खुशाल कलंत्री, खुशाल राठी, नितिन जाजू, एड. कुशल करवा, रजत जाजू, मनीष सोमानी, नीतेश भट्टड, सचिन राठी, सीए दर्शिका लढ्ढा, शोभा लढ्ढा, रजनी राठी, नेहा राठी, सोनम जाजू, प्रेरणा सादानी, उर्मिला कलंत्री, पुष्पा बजाज, कोमल सोनी, सुनीता सोनी, रचना राठी, चंदा भूतडा, कीर्ति चांडक, उर्मिला गांधी, मेघा चांडक, अरूणा राठी, सावित्री लढ्ढा, कल्पना श्रोती, सरिता सोमाणी, सुचिता भूतडा, संतोष सारडा, सुषमा भूतडा, एकता लढ्ढा, निशा जाजू, कंचन चांडक, शारदा पवार, वैशाली चांडक, स्नेहल सोमाणी, मंजू राठी, संगीता टवानी, सुनीता वर्मा, संगीता खंडेलवाल सहित अनेकानेक बाबा भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. जम्मा जागरण पश्चात सैकडों ने प्रसादी का लाभ लिया.





