स्मार्ट मीटर से बिलों की शिकायत होगी कम

1.86 लाख उपभोक्ताओं के यहां टीओडी मीटर

* दिन में बिजली का उपयोग होगा सस्ता
अमरावती/ दि. 21 – सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने कृषि ग्राहकों को छोडकर सभी उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर टीओडी लगाना शुरू किया है. अब तक 1.86 लाख घरों में मीटर लगाए जा चुके है. कंपनी का दावा है कि स्मार्ट से बिजली बिल संबंधी शिकायतों में कमी आयेगी. जबकि उपभोक्ता बिजली बिल बढने की आशंका में ऐसे मीटर का विरोध करते दिखाई दिए हैं.
दिन में उपयोग तो रेट में छूट
घरेलू ग्राहकों के लिए स्मार्ट मीटर के माध्यम से दिन में बिजली का उपयोग करने पर प्रति यूनिट 80 पैसे से एक रूपया तक रियायत दी जा रही है. अगले पांच वर्षो के लिए तय बिजली दरों के अनुसार घरेलू ग्राहकों को टीओडी के अनुसार छूट गत 1 जुलाई से ही दी जा रही है. बता दें कि स्मार्ट मीटर में बिजली उपयोग का टाइमिंग दर्ज होता है. उस आधार पर ऑटोमेटिक दरों में रियायत मिलती है. उसमें यह भी विशेषता है कि अचूक बिलिंग होती है. उपभोक्ता प्रत्येक घंटे अपने मोबाइल हैंडसेट पर बिजली का उपयोग देख सकते हैं. बिजली उपयोग पर सीधा नियंत्रण रख सकते हैं. इन्ही कारणों से स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक बताए जारहे हैं.

 

Back to top button