चिखलदरा के ढाबा में घुस आए तेंदुआ

पर्यटको के साथ ढाबा संचालक और सभी घबराए

* वन महकमे से बंदोबस्त करने की मांग
चिखलदरा / दि. 16 – वन उद्यान के समीप दिलदार ढाबे मेें सोमवार की रात एक साथ दो तेंदए की दस्तक से परिसर में हडकंप मचा है. देर रात में दो तेंदुए ढाबे में घुस आए थे. यह पूरी घटना ढाबे में लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हुई है. जिसके फुटेज सामने आने के बाद रिहाईशी इलाकों में दहशत फैली है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात तेंदुए ढाबे के आसपास कुछ देर तक घूमते रहे. तेेंदुओं की मौजूदगी के बाद परिसर में कई श्वानो के गायब होने की जानकारी सामने आयी है.
घटना की खबर परिसर में फैलते ही न केवल स्थानीय नागरिको ंको बल्कि चिखलदरा में घुमने आए पर्यटकों मे ंभी भय का माहौल है. रात के समय ढाबे में घुस रहे तेंदुए के कारण ढाचा संचालक, होटल व्यवसायी ओर आसपास के रहवासी सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई थी. लेकिन इस तरह खुले आम ढाबे में घुसना गंभीर चिंता का विषय है. वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढाकर तेंदुए का शीघ्र बंदोबस्त करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है.

* वन विभाग से सुरक्षा और गश्त बढाने की मांग
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने वन विभाग से तत्काल सुरक्षा उपाय बढाने के साथ- साथ नियमित गश्त शुरू करने और चेतावनी फलक लगाने की मांग की है. ताकि किसी बडी अनहोनी को टाला जा सके. वहीं, वन विभाग की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखे जाने और आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही जा रही हैं.

Back to top button