मेघे कॉलेज बडनेरा का नेशनल सिक्युरिटीज संस्थान से करार

महत्वपूर्ण सहयोग से उद्योमभिमुख शिक्षा

अमरावती/ दि. 21- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित प्रो. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी अ‍ॅड रिसर्च बडनेरा ने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ सिक्यूरिटीज मार्केट्स के साथ शैक्षणिक सहयोग का अनुबंध एलओयू किया है. एलओयू पर हस्ताक्षर कर महत्वपूर्ण शैक्षणिक और व्यवसायिक भागीदारी शुरू की गई है. इस सहकार्य से विद्यार्थी और प्राध्यापकों को आर्थिक शिक्षा, उद्योगाभिमुख अनुभव और कौशल्य विकास को गति मिलेगी. एनआईएसएम के महाप्रबंधक संजीव बजाज और मेघे कॉलेज की ओर से प्राचार्य डॉ. जीआर बमनोटे ने हस्ताक्षर किए. इस समय एनआई एसएम के सहायक महाप्रबंधक सुभायु दास, एमबीए विभाग प्रमुख का आशीष देशमुख, प्रा. गजानन पाचघरे उपस्थित थे.
उपक्रम के लिए प्राचार्य डॉ. बमनोटे का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उसी प्रकार विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, गजानन काले के प्रोत्साहन , प्रेरणा व सहयोग से उपक्रम यशस्वी हुआ.
सेबी अंतर्गत स्थापित एनआईएसएम संस्था निवेश बाजार की क्षमता बढाने और शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने कार्यरत है. इससे विद्यार्थियों को आर्थिक मामलों की बेहतर जानकारी हर वक्त उपलब्ध होगी. पूंजी बाजार, निवेश प्रबंधन, रिस्क फेक्टर, अनुपालन आदि विषयोें उपयोगी ज्ञान प्राप्त होगा.

Back to top button