इवीएम में तकनीकी खराबी का दावा

अर्चना ठाकरे को 2 हजार से कम वोट नहीं हो सकते

* चुनाव आयोग का जुर्माना भरने अमोल ठाकरे तैयार
* प्रभाग 18 राजापेठ से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार
अमरावती/दि.21- बीजेपी की राजापेठ प्रभाग 18 की क सीट की उम्मीदवार एड अपर्णा ठाकरे को 2 हजार से कम वोट नहीं हो सकते. यह दावा उनके चुनाव प्रतिनिधि अमोल ठाकरे ने किया है. उन्होंने ईवीएम मशीन में तकनीकी कारण से अन्याय होने का आरोप किया. यह भी कहा कि प्रभाग के एक मतदान केंद्र पर अर्चना ठाकरे को मात्र 67 वोट दिखाए गए हैं. जबकि वहां उन्हें कई अधिक संख्या में वोट मिलने चाहिए थे.
अमोल ठाकरे ने आज इस संबंध में अपनी अधिकृत शिकायत मनपा चुनाव की अधिकारी और आयुक्त तथा जिलाधिकारी से की हैं. शिकायत में उन्होने राजापेठ प्रभाग के शिव इंग्लश स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का उल्लेख किया, जहां उम्मीदवार को उसके आकलन के अनुसार कम से कम 140 वोट मिलने ही चाहिए थे. इस बात का बडा भरोसा जताते हुए चुनाव प्रतिनिधि अमोल ठाकरे ने यह भी कहा कि संपूर्ण प्रभाग में अर्चना ठाकरे को कम से कम 2000 वोट मिलने का विश्वास था. अमोल ठाकरे ने आरोप किया कि ईवीएम मशीन की तकनीकी खराबी के कारण उन पर अन्याय हुआ हैं. ऐसे में वे चुनाव आयोग को चुनौती देते है कि पूरी जांच की जाए. क सीट का मतदान बैलेट पेपर पर लिया जाए तो 2 हजार से कम वोट नहीं मिलेंगे, यदि 2000 वोट नहीं मिलते है तो अमोल ठाकरे चुनाव आयोग केे पास जुर्माना भरने तैयार हैं.

Back to top button