सराफा मार्केट से ग्राहक गायब

सोने और चांदी के बेतहाशा बढते दाम

* व्यापारी हुए चिंतित, तीन दिनों में सोना 16 हजार रूपए तोला महंगा
* चांदी 3.34 लाख के नये शिखर पर
अमरावती/ दि. 21- सराफा बाजार के व्यापारियों को उधेडबुन में देखा जा सकता है. उनके शोरूम में शोकेज में सजे सोने और चांदी के गहने और यूटेंसिल के रेट बेतहाशा बढ गये हैं. किंतु मार्केट से ग्राहकी लगभग नदारद हो गई है. अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए प्रमुख व्यापारियों ने बताया कि 30 जनवरी से वैवाहिक सीजन शुरू हो रहा है. इसके बावजूद स्थानीय मार्केट में बेहद मामूली ग्राहकी दिखाई दे रही है. अन्यथा सराफा का चक्कर लगा लो तो लगता है कि सबकुछ सुनसान क्यों हैं ?
बेतहाशा बढे रेट
एक प्रमुख व्यापारी ने बताया कि सोने के रेट शनिवार को 1 लाख 44 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम अर्थात तोला थे. आज तीन दिनों में ही वैश्विक कारणों से यह रेट 1 लाख 60 हजार पार कर गये हैं. ऐसे में व्यापारियों द्बारा ऑर्डर लिए जाने और उसे उपर प्लेस न कर पाने की स्थिति में वह व्यापारी भारी नुकसान मेंआने की आशंका बढ गई है. चांदी में भी लगातार अपर सर्किट देखा गया है. आज बढते- बढते रेट 3 लाख 34 हजार रूपए प्रति किलो के नये शिखर पर चले गये हैं. दिवाली से अब तक चांदी की दरें दोगुनी हो गई है.
क्या रहे कारण
सोना और चांदी के सतत बढ रहे दामों के लिए वैश्विक कारण जिम्मेदार रहने की जानकारी सराफा असो. के पदाधिकारियों ने दी और बताया कि अमेरिका के टेरिफ वार और चीन द्बारा एक वर्ष तक चांदी निर्यात न करने के निर्णय से कीमती धातुओं में अंगार लगी है. यह रेट अब कितने बढेंगे, कहां जाकर रूकेंगे, कोई नहीं बता सकता. ऐसे रेट के कारण सराफा व्यापारियों का असेट अवश्य बढ जाता है. किंतु ग्राहकी, टर्नओवर न रहने से कोई लाभ नहीं.
छोटा, बडा सभी व्यापारी हैरत में
गोल्ड और सिल्वर के सभी छोटे बडे व्यापारी लगातार बढते रेट के कारण चिंतातुर हो गये हैं. उनका स्पष्ट मत है कि दाम दो गुने हो जाने से सभी के विवाह प्रसंग सहित बजट गडबड हो गये हैं. इसका असर मार्केट की ग्राहकी पर हो रहा है. विवाह सीजन कुछ दिनों में शुरू होनेवाला है. ऐसे में सराफा में होनेवाली सिजनल ग्राहकी नदारद है. बडे शोरूम भी सूने होने का दावा एक सूत्र ने किया.
हलके सेट, लेबर चार्ज कम
गोल्ड और सिल्वर के आभूषणों के खरीदारों को आकर्षित करने के लिए होड देखी जा रही है. प्रमुख ज्वेलरी शोरूम में वजन में हल्के सेट के अलावा लेबर चार्ज में छूट की ऑफर दी जारही है. आनेवाले दिनों में ऐसी ऑफर्स बढने की संभावना सराफा व्यापारी पदाधिकारी ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि ऐसी ऑफर्स के बाद भी ग्राहकों का सराफा आना और सोना चांदी खरीदना वर्तमान स्थिति में मुश्किल प्रतीत हो रहा है.
निवेशक टूट पडे, चांदी की जमकर खरीदी
मार्केट के एक प्रमुख सूत्र ने अमरावती मंडल को बताया कि चांदी के भाव और भी बढने की संभावना है. जिसके कारण चांदी बाट और पेटी खरीदने के लिए निवेशक बडी मात्रा में सराफा के होलसेल व्यापारियों की की पेढी पर गर्दी कर रहे हैं. अल्पावधि में चांदी ने बढिया रिटर्न दिया है. आगे भी बढिया रिटर्न की उम्मीद में लोग 5 से लेकर 15 किलो तक सौदे लिखा रहे हैं. डिलेवरी दो चार दिनों में दिए जाने की शर्त भी मान्य कर रहे हैं. इस सूत्र ने दावा किया कि अगले कुछ माह में चांदी 7 लाख रूपए प्रति किलो भी हो सकती है. इसके पीछे विश्व मार्केट में चांदी के रेट प्रति औंस 200 डॉलर होने की संभावना यह कारण हैं.

Back to top button