प्रा. ज्ञानेश्वर उर्फ नाना आमले बने मनपा में युवा स्वाभिमान पार्टी के गट नेता
पार्टी की कोर कमिटी ने दी नियुक्ति को मंजूरी, कल संभागीय आयुक्त के सामने पेश होगा गट बनाने का दावा

अमरावती/दि.21 – अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में 15 सीटों पर जीत दर्ज करनेवाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने मनपा के सदन में अपना गट स्थापित करने हेतु आज अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई. जिसमें प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा से निर्वाचित युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षद प्रा. ज्ञानेश्वर उर्फ नाना आमले को सर्वसम्मति के साथ पार्टी का गट नेता चुने जाने के फैसले को मंजूरी दी गई. साथ ही यह भी तय किया गया कि, गट नेता के तौर पर अब पार्षद नाना आमले द्वारा कल संभागीय राजस्व आयुक्त के समक्ष अपना दावा पेश करेंगे.





