भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल

चिखलदरा तहसील अंतर्गत सेमाडोह की घटना

अमरावती/ दि. 22 – चिखलदरा तहसील अंतर्गत सेमारोड क्षेत्र में भालू के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जंगल में सटे इंलाके में खेत की और जा रहे. एक किसान पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से पूरे शहर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमाडोह निवासी किसान शोभेराम बाबुलाल कासदेकर (45) शनिवार सुबह अपनी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जंगल की और से अचानक निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में किसान के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोंटें आई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहा प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने अमरावती जिला सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां इलाज जारी है.
भालू के हमले की खबर फैलते ही क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है. खासकर जंगल से लगे गांवों के किसान और ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढानें, भालू की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने, किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है.
लगातार वन्यजीवों के बढते हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में एसी घटनांए और बढ सकती है.

Back to top button