मार्च-अप्रैल तक बेलोरा हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की तैयारी

अमरावती से पुणे-हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू हाने की उम्मीद

अमरावती/ दि. 22 – संभागीय मुख्यालय अमरावती के बेलोरा हवाई अड्डे के विकास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता बढती दिखाई दे रही है. सूत्रों के मुताबिक मार्च के अंत अथवा अप्रैल माह के पहले पखवाडे तक बेलोरा हवाई अड्डे पर नाइट लैडिंग की सुविधा शुरू करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए है. यह प्रक्रिया पूरी होते ही अमरावती हवाई संपर्क के एक नए दौर में प्रवेश करेगा. नाइट लैडिंग की व्यवस्था लागू होने के बाद न केवल रात में विमानों की आवाजाही संभव होगी, बल्कि अमरावती से देश के कुछ प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की भी तैयारी चल रही है.
नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया की अमरावती- मुंबई हवाई सेवा जिस तरह का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है. उससे यह स्पष्ट है कि बेलोरो हवाई अड्डे में अपार संभवनाए है. इसी को ध्यान में रखते हुए नाईट लैंडिंग और नए शहरों के लिए उडांन सेवाओं के प्रयास पहले ही शुरू कर दिए गए थे. निकाय चुनाव के कारण कुछ समय के लिए काम की गति धीमी हुई, लेकिन अब आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. आगे की कार्रवाई अब भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के स्तर पर अपेक्षित है.

Back to top button