तीन दिवसीय कुर्‍हा महोत्सव कल से

चांदूर रेलवे/दि.22 – चांदूर रेलवे से 17 किमी दूरी पर स्थित कुर्‍हा गांव में शहीद भगतसिंह सार्वजनिक वाचनालाय की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कुर्र्‍हा महोत्सव का आयोजन 23 से 25 जनवरी के दौरान वाचनालय परिसर में किया गया हैं. इस महोत्सव के स्वागताध्यक्ष उद्यमी मनोज दारोकर है.
महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार 23 जनवरी को सुबह 9 बजे गांव से भव्य ग्रंथ दिंडी निकाली जाएगी, जिसमें महिला बचत समूह, गांव की भजन मंडलियां तथा सभी स्कूलाेंं की सहभागिता रहेगी. इसके पश्चात डिश डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजन की जाएगी. सुबह 11 बजे स्व. तीर्था राजेश टेकाडे की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं. दोपहर 12 बजे रस्साकशी प्रतियोगिता होगी तथा दोपहर 3 बजे उद्घाटन समारोह संपन्न होगा.
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे, जबकि उद्घाटन भाजपा के संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर के हाथों होगा. प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक राजेश वानखडे, विधायक सुमित वानखडे, पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोखले, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, एसडीओ दादासाहेब दराडे, तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे, गट विकास अधिकारी अभिषेक कासोदे, सरपंच मीना नायर, सहायक ग्रंथपाल संचालक डॉ. राजेश पाटिल, जिला ग्रंथपाल अधिकारी डॉ. सूरज मडावी, निरीक्षक दीपक गेडाम आदि उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन भाजपा तहसील अध्यक्ष सागर शिंगाणे के हाथों होगा. इस अवसर पर चांदूर रेलवे की नगराध्यक्ष प्रियंका निलेश विश्वकर्मा का विशेष सम्मान किया जाएगा.
कुर्र्‍हा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार 24 जनवरी को सुबह 6 बजे एकता मैराथन, सुबह 11 बजे कराओके प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में कराओंके क्लब के गजेंद्र पाखरे उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2 बजे राष्ट्रभक्त शहीद-ए-आजम भगतसिंह विषय पर राष्ट्रीय व्याख्याता एड. दिलीप कोहले का व्याख्यान होगा. शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डांस आर्टिस्ट वैष्णवी डहाके के हाथों होगा तथा प्रमुख अतिथि के रूप में थानेदार डॉ. अनुप वाकडे उपस्थित रहेंगे. तीसरे व अंतिम दिन रविवार, 25 जनवरी को सुबह 8 बजे स्लो साइकिल प्रतियोगिता , सुबह 9 बजे सब खोलो सब जीतो प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें खेल पेठणीचा विशेष आकर्षण रहेगा.

 

Back to top button