जिला बैंक सहित 113 सरकारी संस्थाओं के सालभर में होंगे चुनाव

‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग की संस्थाओं की चुनाव पर स्थगिती कायम

अमरावती/ दि. 22 – जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक सहित जिले की कुल 113 सहकारी संस्थओं का कार्यकाल इस वर्ष खत्म होने जा रहा है. जिनका इसी वर्ष चुनाव होना अपेक्षित है. जिसके चलते सहकार विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. परंतु सरकार व्दारा ‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग सहकारी संस्थाओं के चुनाव पर लगाई गई स्थगिती अब भी कायम है और इस स्थगिती के जिला परिषद चुनाव पश्चात ही हटाए जाने की संभावना है.
‘अ’ वर्ग में शामिल रहने वाली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का कार्यकाल 4 अक्तूबर को खत्म होगा, जिसके चलते अप्रैल-मई माह से बैंक में चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही ‘ब’, ‘क’ तथा ‘ड’ वर्ग की 112 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल भी इसी वर्ष खत्म होने वाला है. जिसके चलते सहकार विभाग ने प्राथमिक स्वरूप में इन सहकारी संस्थओं के चुनाव की तैयारीयां शुरू कर दी है. ज्ञात रहे कि इससे पहले अतिवृष्टी व पश्चात जि.प के संभावित चुनाव की वजह से सहकारी संस्थाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. उस दौरान ‘अ’ वर्ग की 2 सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया जारी रहते समय उसे बीच में रूकवा दिया गया था और केवल ‘क’ तथा ‘ड’ वर्ग के चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे. वही ‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग की संस्थाओं के चुनाव पर स्थगिती आज भी कायम है.
बता दें कि, जारी वर्ष में ‘अ’ वर्ग की 1, ‘ब’ वर्ग की 13, ‘क’ वर्ग की 44 तथा ‘ड’ वर्ग की 55 ऐसी कुल 113 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिसके चलते सहकार क्षेत्र का ध्यान अब ‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग के चुनाव पर लगी स्थगिती के हटने की ओर लगा हुआ है. स्थगिती के हटते ही जिले में बडे पैमाने पर सहकारी संस्थाओं के चुनाव की धामधूम शुरू हो जाएगी.

Back to top button