बस डिपो पर आरटीओ की प्रश्नोत्तरी पहल
विजेताओं को हेलमेट वितरण

अमरावती/दि.22 – सड़क सुरक्षा अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), अमरावती द्वारा नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में अमरावती बस डिपो पर यात्रियों के लिए यातायात संकेत, सड़क नियम और सुरक्षित वाहन संचालन विषयों पर आधारित रोड सेफ्टी – चलता-बोलता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.
यह प्रश्नोत्तरी आरटीओ अमरावती और टीटीआर होंडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई. कार्यक्रम आरटीओ अधिकारी उर्मिला पवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मोटर वाहन निरीक्षक दिनेश एकड़े, प्रतीक रोडे, बस स्टैंड प्रमुख के.एम. काले, अक्षय राठोड, टीटीआर होंडा के जितेंद्र शर्मा, अजय तिवारी तथा आरटीओ के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. प्रश्नोत्तरी में यात्रियों से यातायात नियम, सड़क संकेतों के अर्थ, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व, गति सीमा तथा दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी प्रश्न पूछे गए. तीन में से कम से कम दो प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले यात्रियों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट वितरित किए गए. इस पहल में अचलपुर की सृष्टि बावने, यावली शहीद के शेख आज़म, अमरावती के अभिजीत शेट्टी, दर्यापुर के मंगेश पारिसे, सावलापुर (अचलपुर) के प्रणव मोकले, पोरा बांदी के लखन पवार तथा वेणी गणेशपुर के गौरव शिंदे ने विशेष सहभाग लिया. इसके साथ ही बस डिपो पर मौजूद अन्य यात्रियों को यातायात संकेतों की जानकारी वाले पत्रक वितरित कर नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के उपक्रमों से यात्रियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात को बढ़ावा मिलेगा.





