पालकी शोभायात्रा से होगी गोविंद प्रभू तीर्थस्थान वार्षिक उत्सव की शुरुआत
देशभक्ति और ईश्वरभक्ति का अनोखा संगम

नांदगांव पेठ/दि.22 -यहां के क श्रेणी तीर्थस्थान के रूप में पहचाने जाने वाले श्री गोविंद प्रभू तीर्थस्थान का वार्षिक उत्सव आगामी 26 व 27 जनवरी को बडे ही भक्तिभाव से संपन्न होने जा रहा है. इस उत्सव की शुरुआत श्री प्रभू की भव्य पालकी शोभायात्रा से होगी. इस वार्षिकोत्सव निमित्त संपूर्ण जिले के महानुभाव पंथीय भक्त-भाविक बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. वार्षिकोत्सव की तैयारी को अंतिम स्वरूप प्राप्त हुआ है. प.पू. प.म. दर्यापूरकर मोठेबाबा के पावन मार्गदर्शन में तीर्थस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय मुनी तथा सभी सर्व संचालक मंडल, सेवाकरी व ग्रामस्थ उत्सव सफल बनाने परिश्रम कर रहे है. 26 जनवरी को दोपहर 4 बजे श्री प्रभू की पालकी श्रीकृष्ण महिला भजनी मंडल, यावली शहीद, के भजन, ढोल-ताशा, बँड, लेझीम पथक, रथ व विविध वाद्यों की गूंज में गांव के प्रमख मार्ग से भव्य शोभायात्रा से मार्गक्रमण करेंगी. इस पालकी शोभायात्रा में सैकडों बालगोपाल, युवक-युवती, महिला मंडल व भक्त-भाविक उत्स्फूर्त रूप से शामिल होंगे. गणतंत्र दिन की शाम निकलने वाली इस शोभायात्रा में देशभक्ति और देवभक्ति का अनोखा संगम देखने मिलेगा. इस पावन वार्षिकोत्सव में सहभागी होकर श्री गोविंद प्रभू के दर्शन व कृपाशीर्वाद प्राप्त करने का आवाहन तीर्थस्थान ट्रस्ट व आयोजकों की ओर से किया गया है.





