शराब तस्करों का युवक पर हमला

शराब और कार सहित 3.59 लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.22 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत अवैध शराब की तस्करी कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन अब कार से अवैध शराब तस्करी करनेवाले आरोपियों द्बारा खुलेआम लोगों पर हमले करने की घटनाएं दिन ब दिन बढ रही हैं. ऐसे में गणोरी गांव में मंगलवार तडके 4 आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं. घायल का नाम निलेश वासुदेवराव शेरोले (35) हैं. गिरफ्तार आरोपियों का नाम राजू उर्फ भुर्या नामदेवराव खंडारे, अमोल नामदेवराव खंडारे, अंकुश नामदेवराव खंडारे और एक अज्ञात (सभी निवासी गणोजादेवी) हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी उनके एमएच 27/एसी 6897 नंबर की सेंट्राेंं कार से हमेशा अवैध शराब की तस्करी करते है. लेकिन उनकी तेज रफ्तार से कार चलाने को लेकर ग्रामीण नाराज थे. घटना के वक्त घायल को टक्कर लगने से विवाद होने पर पुलिस को बुलाया गया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहीं की तलाशी ली तो वाहन में देसी शराब की 15 बॉक्स मिले. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संबंधित धाराओं तक अपराध दर्ज किया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button