मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की जान ली

चिखली तहसील के हातनी गांव की दिल दहला देने वाली घटना

बुलढाणा/दि.22 – आज के स्वार्थी दौर में रिश्तों की मर्यादा टूटती जा रही है. खून के रिश्ते कब जान के दुश्मन बन जाएं, कहना मुश्किल हो गया है. ऐसी ही एक हृदयविदारक और रक्तरंजित घटना चिखली तहसील के हातनी गांव में सामने आई है, जहां मामूली विवाद के चलते एक चाचा ने अपने ही भतीजे की निर्मम हत्या कर दी. एक ही घर में रहने वाले चाचा-भतीजे के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई और अंततः हत्या में तब्दील हो गई. आरोपी चाचा ने कुल्हाड़ी के डंडे से भतीजे पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात से पूरा गांव दहशत में है.
मृतक की पहचान गोपाल अजाबराव जाधव (उम्र 24, निवासी हातनी, तहसील चिखली, जिला बुलढाणा) के रूप में हुई है. दोनों चाचा-भतीजा बुलढाणा-चिखली राज्य मार्ग पर स्थित हातनी गांव में एक ही घर में रहते थे. बुधवार रात करीब 11 बजे किसी मामूली बात को लेकर गोपाल और उसके चाचा विनोद रामचंद्र जाधव उर्फ ‘मंत्री’ के बीच विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया. इस दौरान आरोपी ने हाथ में आई कुल्हाड़ी के डंडे से गोपाल के सिर और सीने पर जोरदार वार किए. खून से लथपथ गोपाल मौके पर ही ढेर हो गया. गोपाल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घर के भीतर का भयावह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत चिखली पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया और अंधेरे का फायदा उठाकर पास के मक्के के खेत में छिप गया. चिखली पुलिस ने गांव और आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाते हुए महज दो घंटे के भीतर आरोपी को खेत से गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक अमोल गायकवाड और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर पाटील के मार्गदर्शन में चिखली थाना प्रभारी भूषण गावंडे, पुलिस उपनिरीक्षक शरद भागवतकर, नितीनसिंह चव्हाण, विजय किटे, बिट जमादार अनिल वाघ तथा डीबी पथक के अमोल गवई, प्रशांत धंदर, राहुल पायघन, अजय इटावा और अमोल इंगळे द्वारा की गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चाचा-भतीजे के बीच विवाद का वास्तविक कारण क्या था और हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसकी गहन जांच चिखली पुलिस द्वारा की जा रही है.

Back to top button