किसान को बीच रास्ते में रोककर जानलेवा हमला
भातकुली थाना क्षेत्र के गणोजा देवी की घटना

* चार लोगों पर मामले दर्ज
अमरावती/दि.22- गाडी तेज रफ्तार से चलाने के कारण पर से एक सप्ताह पूर्व हुए विवाद के चलते चार युवकों ने किसान का चार पहिया वाहन बीच रास्ते में रोककर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 32 वर्षीय युवा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने जख्मी की शिकायत के आधार पर चारों आरोपी युवकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. यह घटना भातकुली थाना क्षेत्र में आनेवाले गणोजा देवी में मंगलवार 20 जनवरी की रात 8.30 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी किसान का नाम नामदेव खंडारे हैं. जबकि आरोपियों के नाम मनीष वासुदेव शेरोले (38), निलेश वासुदेव शेरोले (35), प्रवीण वासुदेव शेरोलेे (37) और शुभम प्रभाकर देशमुख (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक गणोजा देवी निवासी नामदेव खंडारे वर्तमान में अपने परिवार के साथ अमरावती शहर के दस्तुर नगर के दुधगंगा कॉलोनी में रहता हैं और खेती काम करता हैं. नामदेव खंडारे द्बारा भातकुली थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह एक सप्ताह पूर्व गांव में चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच 27/ एसी 6897 पर सवार होकर महालक्ष्मी मंदिर मुख्यरोड से गांव की तरफ जा रहा था तब निलेश शेरोले, शुभम देशमुख, प्रवीण शेरोले और अमोल शेरोले ने उसके साथ बेवजह गाडी तेज चलाने के कारण पर से विवाद किया था. लेकिन मामुली विवाद रहने से उस समय नामदेव ने शिकायत दजर्र् नहीं की थी. लेकिन 20 जनवरी की शाम वह गांव से अमरावती घर लौट रहा था तब शेरोले बंधुओं ने बीच रास्ते में उसकी गाडी रोककर गालीगलौच करते हुए गाडी से बाहर निकालकर बेदम मारपीट शुरू कर दी. मनीष शेरोले ने कमर से चाकू निकालकर सीर पर वार कर दिया. इस हमले में नामदेव खंडारे गंभीर रूप से घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गया और किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत देने का प्रयास किया. लेकिन नामदेव गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. बुधवार 21 जनवरी को उसके द्बारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर भातकुली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2), 118 (1), 296, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





