भाजपा-एमआईएम के गठबंधन की गलत खबरें
अचलपुर नप में विषय समिति सभापति के चुनाव

* सभी के अपने कोटेनुसार चुने गए सभापति
* कुल 41 सदस्यों में 4 गट पहले ही बनाए गए
* किसी गट में भाजपा व एमआईएम एक साथ नहीं
अचलपुर/दि.22 – गत रोज अचलपुर नगर परिषद में पांच विषय समितियों के सभापतियों का निर्विरोध निर्वाचन होते ही बडी तेजी के साथ यह खबर फैली कि, अचलपुर नगर पालिका में बिल्कुल विपरित विचारधारा से वास्ता रखनेवाले भाजपा व एमआईएम जैसे दो धुर प्रतिद्वंदी दलों ने साथ आते हुए एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है. परंतु इस खबर को पूरी तरह से तथ्यहीन व कोरी अफवाह कहा जा सकता है. क्योंकि 41 सदस्यीय अचलपुर नप में चार गट पहले ही बनाए जा चुके है और किसी भी गट में भाजपा व एमआईएम एक साथ शामिल नहीं है. साथ ही साथ सभी गटों के अपने कोटे के अनुसार अचलपुर नप में विषय समितियों के सभापतियों का निर्वाचन हुआ है. जिसके चलते किसी भी लिहाज से भाजपा व एमआईएम के साथ आने की कोई गुंजाईश या संभावना ही नहीं थी.
बता दें कि, 41 सदस्यीय अचलपुर नगर परिषद में भाजपा के 9, कांग्रेस के 15, प्रहार के 2, एमआईएम के 3 व राकांपा (अजीत पवार) के 2 सदस्य रहने के साथ ही 10 निर्दलीय पार्षद भी है. जिसमें से भाजपा ने 1 निर्दलीय पार्षद को अपने साथ लेकर अपना 10 पार्षदों का गुट बनाया है. वहीं कांग्रेस के 15 पार्षदों ने भी अपना स्वतंत्र गुट बनाया है. इसके अलावा एमआईएम के 3 व राकांपा के 2 पार्षदों सहित 3 निर्दलीय पार्षदों को साथ लेकर कल्लू महाराज दीक्षित के नेतृत्व में अचलपुर विकास आघाडी नामक एक गुट बना है. वहीं प्रहार पार्टी के 2 पार्षदों व 6 निर्दलीय पार्षदों ने एक साथ आकर नगर विकास आघाडी नामक दूसरा गुट बनाया है. जिसके गुट नेता मनोज नंदवंशी है. ये चारों ही गुट अचलपुर नगर परिषद का चुनाव होने के तुरंत बाद जिलाधीश के समक्ष आवेदन करते हुए अस्तित्व में आ गए थे और सभी गुटों की सदस्य संख्या यानि सदन में पक्षीय बलाबल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग समितियों के लिए गटों का कोटा भी तय हो गया था. जिसके चलते विषय समिति सभापति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. ऐसे में यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि, अचलपुर नप में भाजपा व एमआईएम के बीच किसी भी तरह का कोई गठबंधन हुआ है.

* ‘उस’ खबर में कोई तथ्य नहीं
इस पूरे मामले को लेकर जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किए जाने पर अचलपुर की नगराध्यक्षा रुपाली माथने के पति व अचलपुर नप के स्वीकृत सदस्य अभय माथने ने कहा कि, वे भाजपा के समर्पित व एकनिष्ठ कार्यकर्ता है तथा किसी भी स्थिति में एमआईएम जैसी पार्टी के साथ सत्ता समीकरण के लिए हाथ मिलने के बारे में सोच भी नहीं सकते. ऐसे में कुछ प्रसार माध्यमों द्वारा जारी की गई खबर को पूरी तरह से बेसिर-पैर वाली बात कहा जा सकता है. साथ ही अभय माथने ने यह भी बताया कि, अचलपुर नप में एमआईएम का कोई स्वतंत्र गट ही नहीं है. ऐसे में भाजपा द्वारा एमआईएम के साथ सीधे तौर पर हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.





