बालिकावधु की प्रसूति, प्रेमी ने किया पलायन
नाबालिग की न्याय के लिए गुहार, साथ लोगो पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.23 – शादी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग युवती पर लैगिंक अत्याचार करने की घटना उजागर हुई है.पिडीता ने एक बेटे को जन्म दिया लेकीन उसके बाद प्रेमी ने पलायन कर लिया इस प्रकरण में पिडीता के पति रिहान, कलीम, अब्दुल और चार महिलाओं के खिलाफ शिरखेड पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबित आरोपी ने पिडीत युवती नाबालिग रहने का पता रहने के बाबजूद उससे पहचान बढाई. पश्चात उसे शादी का प्रलोभन देकर मुंबई ले गया. वहां उसे कैद रखा उस पर लगातार अत्याचार किए. कुछ दिनों बाद आरोपी उसे चांदुर बाजार तहसील के एक गांव ले आया वहा पर भी अत्याचार कर उसे गर्भवती किया. प्रसूति वेदना शुरू होने के बाद उसे एक हॉस्पिटल में भरती किया. वहां 2 दिसंबर 2025 को उसने एक बेटे को जन्म दिया प्रसूति के बाद दो-तीन दिनों में ही आरोपी किसी को कुछ न कहते हुए वहां से भाग गया. 1 मई 2022 से 2 दिसंबर 2025 के दौरान यह घटना घटित हुई.
* साथ रखने से इनकार
आरोपी दूसरा विवाह करने वाला है. यह जानकारी पिडीता को मिलते ही उसने आरोपी से पूछताछ की. तब आरोपी ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया और खदेड दिया इस मानसिक आघात से संवरने के बाद पिडीता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. यह घटना अब आगे की जांच के लिए गाडगे नगर थाना क्षेत्र की रहने से वहां रेफर कर दी गई है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





