कपास जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग

40 लाख रुपए का कपास जलकर खाक

धारणी/दि.23 – तहसील के एकमात्र कपास जिनिंग फैक्ट्री में आग लगने से सनसनी फैल गई. इस आग में करीबन 40 लाख रुपए का कपास जलकर खाक हुआ. ऐसा प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया हैं. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी.
धारणी से 14 किमी दूरी पर स्थित भोकरबर्डी में दो वर्षों से मां गंगा जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री शुरू हैं. 22 जनवरी को दोपहर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई.मौके पर उपलब्ध उपकरणों द्बारा आग को बुझाया गया. फिर भी 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ. धारणी नगर पंचायत का दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. फॅक्ट्री केे संचालक आनंद टावरी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. फिलहाल ग्रीष्मऋतु शुरू नहीं हुआ है फिर भी आग लगना शुरू हो गया हैं. 2 सप्ताह पहले सुसर्दा गांव में आग लगकर दो दुकाने जलकर खाक हो गई थी. नगर पंचायत में उपलब्ध अग्नीशमन वाहन कम क्षमता का रहने से कई बार आग पर काबू पाना संभव नहीं होता.

Back to top button