गुजराती क्रिकेट लीग 9 की टूर्नामेंट का शानदार आगाज

समाजबंधु बंडी संख्या में रहे उपस्थित

* पांचो रोमांचक मुकाबलों का दर्शकों ने आनंद उठाया
अमरावती/दि.23 – स्थानीय भक्तिधाम रोड स्थित दशहरा मैदान पर श्री गुजराती समाज अमरावती अंतर्गत श्री गुजराती युवक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक परमार ग्रुप, सह आयोजक रघुवीर मिठाईयां, मीडिया व फोटोग्राफिक आयोजक रेड वेलवेट, ड्रिंक्स के मुख्य आयोजक अमृतभाई पटेल, सहायक रूप से जेपीएस केआईए, रोहित इन्फोटेक, संयुक्त तत्वावधान में गुजराती क्रिकेट लीग सीजन 9 यू ट्यूब द्वारा भी प्रसारण हो रहा है. गुजराती क्रिकेट लीग सीजन 9 के ओपनिंग सेरेमनी में श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल प्रदीपभाई वैद्य ,हर्षदभाई उपाध्याय , मणिकांतभाई दंड, अरुणभाई टांक, सीमेशभाई श्रॉफ, हंसमुखभाई कारिया , गोविंदभाई पटेल ,नितिनभाई गगलानी , हरीशभाई लाठिया , राजूभाई सोमानी , विनयभाई तन्ना, शरदभाई गोहिल , डॉ धीरेन्द्र आड़तिया, बकुलभाई कक्कड, भूपेंद्र धाबालिया , अशोकभाई पटेल, विपिनभाई कोठारी, कल्पेश देसाई , गुजराती महिला मंडल से कुंजनबेन वेद , हेमाबेन पटेल , सरस्वतीबेन पटेल , कांताबेन पटेल आदि गुजराती युवक मंडल के अध्यक्ष केतनभाई सेठिया, सचिव हीरलभाई अढीया , समाज के पूर्व अध्यक्ष आकाशभाई वसानी , केतनभाई सेठिया, जयभाई जोतंगिया, प्रणयभाई सेठ आदि युवक मंडल के कार्यकारणी सदस्य की उपस्थिति में जीसीएल सीजन 9 का आगाज हुआ.

* पहले दिन सभी पांच मुकाबले हुए
पहला मुकाबला सुबह सात बजे विश्व विक्टोरियस विरुद्ध रामजी रॉयल्स के बीच में हुआ विश्व विक्टोरियस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया उसके जवाब में रामजी रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 76 रन बनाए. विश्व विक्टोरियस ने 9 ओवर 3 गेंद में सिर्फ दो विकेट खोकर 8 विकेट जीत अपने नाम किया. पहले दिन का दूसरा मुकाबला इवर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट का मुकाबला एस आर किंग से एस आर किंग ने टॉस जीतकर ई वर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ई वर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 100 रन बनाए. जवाब में एस आर किंग धीमी शुरुआत करते हुए केवल 70 रन बना पाई. ई वर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट ने शानदार 30 रन से जीत हासिल की. तीसरा मुकाबला केपी चैलेंजर्स ैऔर मधुरम इंडियंस के बीच हुआ. केपी चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पिछेल सीजन की विजेता टीम मधुरम इंडियंस ने 10 ओवर के खेल में केवल 64 रन ही बना पाई. परेशभाई पारेख अपने 2 ओवर में शानदार चार विकेट लिए. जवाब में केपी चैलेंजर्स ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपने चार विकेट खोकर 9.3 ओवर में लक्ष्य पूरा कर 6 विकेट से जीत हासिल की. चौथा मुकाबला राइजिंग सुपर किंग और ड्रीम इलेवन के बीच हुआ. ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. राइजिंग सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 10 ओवर 84 रन बनाकर सिर्फ 4 विकेट खोए. उसके जवाब में ड्रीम इलेवन के शानदार खेल दिखाते हुए कप्तान आकाशभाई वसाणी मैच अपने बल्लेबाजी से ड्रीम इलेवन को 8 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया. पहले दिन का आखरी मुकाबला विश्व विक्टोरियस विरुद्ध बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस के बीच हुआ. विश्व विक्टोरियस ने अपना पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में टॉस जीतकर फिर से गेंदबाजी का निर्णय लिया. बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस के बल्लेबाजी में उत्सवभाई और जय पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 2 विकेट पर 126 रन तक पहुंचाया. जवाब में विश्व विक्टोरियस टीम सिर्फ 69 रन बना पाई और बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस ने 57 रन से मुकाबला जीत लिया.

Back to top button