किटकनाशक की बकेट का पानी पीने से बालक की मौत
यवतमाल जिले के पुसद तहसील की घटना

यवतमाल/दि.23 – ढाई वर्षीय आयुष अविनाश ़झाडे की तिल के खेत को सींचने के लिए खंभे से छोड़े गए पानी को पीने से मौत हो गई. यह दिल दहला देनेवाली घटना यवतमाल जिले के पुसद तहसील में आनेवाले सांडवा ग्राम में घटित हुई.
यह पानी कीटनाशकों से दूषित था. अविनाश और नेहा ़झाडे, जो पुसद तहसील के सांडवा के रहने वाले एक खेत मजदूर दंपति थे, हरिदास ़झाडे के खेत में बनी एक झोपड़ी में रहते थे. यह घटना तब घटी जब भाई-बहन आयुष, अनन्या और अन्वी खेत में खेल रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अविनाश झाडे, आयुष इस खेत मजदूर के तीन बच्चे रविवार, 18 को खेत में खेल रहे थे. इसी दौरान तिल की फसल को सींचने के लिए पानी पंप किया जा रहा था. तभी आयुष ने खेत के लॉन पर पड़ी कीटनाशक की खाली बोतल से पानी पी लिया. उसे उल्टी होने लगी और वह बहुत बीमार हो गया. यह देखकर उसके दादा हरिदास झाडे बच्चों के पास दौड़कर आए. इसी बीच अविनाश भी वहां पहुंच गया. वह तुरंत अपनी पत्नी नेहा को, जो पास के खेत में काम कर रही थी, लेकर पुसद पहुंचे. शुरुआत में आयुष को डॉ. प्रकाश राठौड़ के पास भर्ती कराया गया. आयुष की हालत गंभीर होने पर उन्हें लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन 20 जनवरी को आयुष की मृत्यु हो गई. इस घटना से अविनाश के परिवार में शोक व्याप्त हैं. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.





